21 साल के लड़के ने कैंसर से हारी जंग, बोला- यह मेरी आखिरी दिवाली है

युवक ने अपनी पोस्ट में बताया कि उसे साल 2023 में पता चला कि उसे कैंसर है। शुरुआत में उम्मीद थी कि इलाज से सब ठीक हो जाएगा। लंबे समय तक कीमोथेरेपी चली और अस्पताल में दिन-रात गुजरे, लेकिन धीरे-धीरे हालत बिगड़ती चली गई।

कभी-कभी जिंदगी इतनी मुश्किल हो जाती है कि शब्द भी छोटे पड़ जाते हैं। इंटरनेट पर इन दिनों एक ऐसे ही 21 साल के युवक की पोस्ट वायरल है, जिसे पढ़कर हर किसी की आंखें भर आ रही हैं। इस युवक को स्टेज 4 कोलोरेक्टल कैंसर है और डॉक्टर ने साफ कह दिया है कि अब उसके पास ज्यादा वक्त नहीं बचा। शायद यही वजह है कि उसने रेडिट पर लिखा, “कैंसर जीत गया दोस्तों, फिर मिलेंगे।” आइए जानते हैं कि शख्स ने और क्या लिखा है।

शख्स के बीमारी का सफर

युवक ने अपनी पोस्ट में बताया कि उसे साल 2023 में पता चला कि उसे कैंसर है। शुरुआत में उम्मीद थी कि इलाज से सब ठीक हो जाएगा। लंबे समय तक कीमोथेरेपी चली और अस्पताल में दिन-रात गुजरे, लेकिन धीरे-धीरे हालत बिगड़ती चली गई। डॉक्टरों ने आखिरकार कह दिया कि अब कोई इलाज काम नहीं करेगा। युवक जानता है कि शायद वह इस साल के आखिर तक भी जिंदा नहीं रहेगा।

सोशल मीडिया पर साझा किया पोस्ट

पोस्ट में सबसे ज्यादा भावुक करने वाली बात उसकी दिवाली से जुड़ी लाइनें हैं। उसने लिखा, “शायद मैं आखिरी बार दिवाली की रोशनी देख रहा हूं। मुझे इन लाइट्स, खुशियों और पटाखों की आवाज की याद आएगी। अजीब है कि जिंदगी आगे बढ़ती रहती है, लेकिन मेरी रुक गई है। अगले साल मेरी जगह कोई और दीये जलाएगा और मैं सिर्फ एक याद रह जाऊंगा।”

युवक के अधूरे ख्वाब

युवक ने यह भी लिखा कि उसके पास कई सपने थे, जिन्हें अब शायद वह कभी पूरा नहीं कर पाएगा। वह दुनिया घूमना चाहता था। अपना छोटा सा बिजनेस शुरू करना चाहता था, एक डॉग गोद लेना चाहता था। लेकिन अब ये सब बातें सिर्फ सोच तक सीमित रह गई हैं। उसने लिखा, “जब भी कोई सपना याद आता है, मन में यही ख्याल आता है कि अब मेरे पास वक्त ही कहां बचा है।”

परिवार का दिखा दर्द

सबसे ज्यादा तकलीफ उसे अपने माता-पिता को देखकर होती है। उसने लिखा कि उन्हें टूटते हुए देखना उसके लिए सबसे मुश्किल है। अपनी हालत से ज्यादा वह उनके आंसुओं और दर्द को महसूस करता है। यही वजह है कि उसने यह पोस्ट लिखी, ताकि दुनिया को बता सके कि वह यहां था, उसने जीने की कोशिश की और जाने से पहले कुछ निशान छोड़ना चाहता है।

लोगों ने युवक के लिए की दुआएं

जैसे ही यह पोस्ट सोशल मीडिया पर फैली, हर तरफ से दुआओं का सैलाब आने लगा। अनगिनत लोग इस अनजान युवक के लिए प्रार्थना करने लगे। किसी ने लिखा कि अगर चमत्कार होते हैं तो भगवान जरूर इस लड़के के लिए करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button