2021 जनगणना : अधिकारी ने जारी किए ये 31 सवाल, अभी करलें तैयार, देना ही पड़ेगा जवाब

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल, 2021 से शुरू होने जा रही जनगणना के दौरान पूछे जाने वाले सवालों की लिस्ट जारी कर दी है। इस दौरान अधिकारी घर के मुखिया के मोबाइल नंबर, शौचालय के बारे में जानकारी, टीवी, इंटरनेट, निजी वाहनों, पेयजल के स्रोतों सहित कई तरह की जानकारियां मांगी जाएगी।

जनगणना

रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त ने एक अधिसूचना में कहा कि जनगणना अधिकारियों को 1 अप्रैल से 30 सितंबर, 2021 तक निर्धारित ‘हाउसलिस्टिंग एंड हाउसिंग सेंसस’ के दौरान हर घर से जानकारी जमा करने के लिए 31 सवाल पूछने का निर्देश दिया गया है।

Also Read : वीडियो: हाथ मिलाने के बहाने एक फैन ने सारा के साथ कर दी ऐसी गन्दी हरकत, अचानक करने लगा..

अधिसूचना में साफ कर दिया गया है कि मोबाइल नंबर सिर्फ जनगणना से संबंधित संचार के लिए मांगा जाएगा और किसी दूसरे उद्देश्य के लिए नहीं। ये हैं वो सवाल…

Also Read : जेएनयू छात्रा ने मुंह में धर लिया आईपीएस अधिकारी का हाथ और फिर…

  1. बिल्डिंग नंबर (म्यूनिसिपल या स्थानीय अथॉरिटी या जनगणनना नंबर)
  2. सेंसस हाउस नंबर
  3. मकान की छत, दीवार और सीलिंग में इस्तेमाल किया गया मैटीरियल
  4. मकान का इस्तेमाल किस चीज़ के लिए हो रहा है
  5. मकान की स्थिति
  6. मकान का नंबर
  7. घर में आमतौर पर रहने वाले लोगों की कुल संख्या
  8. घर के मुखिया का नाम
  9. मुखिया का लिंग
  10. क्या घर के मुखिया अनुसूचित जाति/जनजाति या किसी दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखते हैं
  11. मकान का ओनरशिप स्टेटस
  12. मकान में मौजूद कमरों की संख्या
  13. घर में कितने शादीशुदा जोड़े रहते हैं
  14. पीने के पानी का मुख्य स्रोत
  15. घर में पानी का स्रोत
  16. बिजली का मुख्य स्रोत
  17. घर शौचालय है या नहीं
  18. किस तरह के शौचालय हैं
  19. ड्रेनेज सिस्टम के बारे में
  20. वॉशरूम है या नहीं
  21. रसोई घर है या नहीं, इसमें LPG/PNG कनेक्शन है या नहीं
  22. रसोई के लिए इस्तेमाल होने वाला ईंधन
  23. रेडियो/ट्रांजिस्टर
  24. टेलिविजन
  25. इंटरनेट की सुविधा है या नहीं
  26. लैपटॉप/कंप्यूटर है या नहीं
  27. टेलिफोन/मोबाइल फोन/स्मार्टफोन
  28. साइकल/स्कूटर/मोटरसाइकल/मोपेड
  29. कार/जीप/वैन
  30. घर में किस अनाज का मुख्य रूप से इस्तेमाल होता है
  31. मोबाइल नंबर (जनगणना संबंधित संपर्क साधने के लिए)
Back to top button