2018 Best 10 Photos: श्रीदेवी से सनी लियोनी तक, जिसे देखना चाहता है हर भारतीय नागरिक

साल 2018 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बेहद शानदार रहा. हालांकि, सेलेब्रिटीज की लाइफ की बात करें तो बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखने को मिले. साल की शुरुआत में एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन की खबर से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई. इसके अलावा पूरे साल में बहुत सारी ऐसी घटनाएं हुई जो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई, जिसमें टॉप बॉलीवुड स्टार्स की शादी भी शामिल है.

आइए जानते हैं सितारों की ऐसी कुछ तस्वीरों के बारे में जिन्होंने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था.

श्रीदेवी की आखिरी फोटो

दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की आखिरी तस्वीर ने सभी को भावुक कर दिया था. ये तस्वीर बहुत यादगार रही. उनकी इस तस्वीर से नजर हटा पाना बहुत मुश्किल था. दरअसल, श्रीदेवी के पार्थिव देह को अंतिम संस्कार के लिए सुहागिन की तरह सजाया गया था. माथे पर लाल बिंदी, लाल रंग की कांजीवरम साड़ी, होठों पर सुर्ख लाली. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थी. इसे न्यूज एजेंसी ANI ने जारी किया था.  

ऐश्वर्या और आराध्या का लिप किस

ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन की लिप किस करते हुए ये फोटो सोशल मीडिया पर बहुत चर्चा में रही. मां-बेटी की ये क्यूट फोटो ट्रोलर्स के निशाने पर भी रही. जहां कुछ लोगों को ये फोटो बहुत पसंद आई तो कुछ लोगों को एक्ट्रेस के आराध्या के लिप पर किस करने से ऐतराज था. बता दें कि उनकी ये फोटो कान्स फेस्टिवल की है.  

सनी लियोनी की बेटी और हसबैंड के साथ न्यूड फोटो

सनी लियोनी अक्सर अपने फोटो और वीडियोज को लेकर चर्चा में रहती हैं. उनकी बेटी और पति के साथ ये फोटो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई. यूजर्स ने इस फोटो के चलते सनी को बहुत ट्रोल किया था और इस फोटो पर आपत्ति जताई थी.

सलमान खान के जेल में बैठने का अंदाज

सलमान खान के उठने-बैठने का अंदाज निराला है. जोधपुर जेल में पुलिस के सामने बैठने वाली ये फोटो भी काफी अलग है. दरअसल, जोधपुर की सीजीएम कोर्ट में सुनवाई के बाद जब सलमान सेंट्रल जेल पहुंचे थे, सलमान के बैठने के इस अंदाज की काफी चर्चा हुई थी. इसमें उनका टशन साफ नजर आता है.

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी

दीपिका पादुकोण और रणवीर की शादी 14-15 नवंबर को संपन्न हुई. उनकी शादी की फोटोज और वीडियोज का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. जब कपल ने फैंस के लिए अपनी शादी की फोटो शेयर की थी तो इंटरनेट पर आने के चंद मिनटों में ही तस्वीरें वायरल हो गई थीं. दीपिका और रणवीर दोनों ने फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. दीपिका के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर तस्वीरों को 15 घंटे में 49 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले थे. वहीं रणवीर सिंह को 34 लाख लाइक्स मिले थे.

वीडियो: तो इसलिए नसीरुद्दीन शाह को हो रही है अपने बच्चों की चिंता, कही ये बड़ी बात…

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की क्रिश्चियन शादी

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस 2 दिसंबर को शादी बंधन में बंध गए. प्रियंका की शादी हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाज से हुई. उनकी क्रिश्चियन शादी की इस फोटो ने सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाया था.प्रियंका ने जो गाउन पहना था वो भी चर्चा में रहा.

सोनाली बेंद्रे

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे की ये फोटो बेहद ही इमोशनल कर देने वाली है. उनकी ये फोटो शेयर होते ही सोशल मीडिया पर छा गई थी. बता दें कि सोनाली बेंद्रे न्यूयॉर्क से कैंसर ट्रीटमेंट कराकर मुंबई लौट चुकी हैं. हालांकि, अभी उनकी कैंसर से जंग खत्म नहीं हुई है.इलाज की वजह से ही उन्हें अपने बाल हटवाना पड़ा.

इरफान खान

इरफान खान इन दिनों लंदन में अपनी रेयर किस्म की बीमारी का इलाज करा रहे हैं. इरफान खान को न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी हुई है. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थी. बीमारी के बाद उनकी पहली तस्वीर थी, जो सामने आई थी. इस तस्वीर में वो बहुत पतले नजर आए.

 

15 अगस्त की तैमूर की फोटो

15 अगस्त 2018  को तैमूर अली खान की इस तस्वीर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. तिरंगे के साथ उनका क्यूट अंदाज देखने लायक था. वैसे इस साल तैमूर की कई और तस्वीरें भी वायरल हुई थीं.

 

ऋषि कपूर के ग्रे हेयर

एक्टर ऋषि कपूर इस समय यूएस में अपना इलाज करा रहे हैं. उनके अचानक हुए ग्रे बालों को लेकर भी बहुत अफवाह उड़ रही थी. तमाम अफवाहों पर विराम लगाते हुए इसका जवाब खुद ऋषि ने इसका जवाब दिया था और बताया ता कि बाल ग्रे कैसे हुए. उन्होंने टि्वटर पर लिखा था- “मेरे बाल अवान कॉन्ट्रेक्टर ने डाई किए हैं, जो एक फिल्म के लिए हैं. इस सफाई पर भरोसा करें.” उनकी ये फोटो भी बहुत वायरल हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button