2018 की पहली सुपरहिट फिल्म बनने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं अक्षय कुमार की ‘पैडमैन’

अक्षय कुमार की ‘पैडमैन’ 2018 की पहली सुपरहिट फिल्म बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म 26 जनवरी को रिलीज हो रही है। वहीं, ताजा खबरों की मानें तो सोनी पिक्चर्स इंटरटेनमेंट अब पैडमैन के साथ पार्टनर बन चुकी है, जो कि ओवरसीज में फिल्म का वितरन करेगी।  पैडमैन को इंटरनेश्नल बाजार में बड़े स्तर पर रिलीज करने की योजना है। बता दें, यह फिल्म अरुणाचलम मुरुगनाथम की वास्तविक जीवन की सफलता की कहानी है, जिन्होंने भारत में सबसे सस्ती सैनेटरी नैपकिन की शुरुआत की।  पैडमैन

पैडमैन को इंटरनेश्नल बाजार में बड़े स्तर पर रिलीज करने की योजना है। बता दें, यह फिल्म अरुणाचलम मुरुगनाथम की वास्तविक जीवन की सफलता की कहानी है, जिन्होंने भारत में सबसे सस्ती सैनेटरी नैपकिन की शुरुआत की।  

इसे भी पढ़े: सपना चौधरी ने बिग बॉस से कहा- हिना को दरवाजा खोलकर बाहर फेंक दो

अक्षय कुमार ने फिल्म पर बात करते हुए कहा, पैडमैन कोई बोल्ड फिल्म नहीं है.. बल्कि यह उन पाबंदियों पर है, जिनमें हम आज तक बंधे हुए हैं। महिलाओं के मासिक धर्म को लेकर जागरुकता होनी चाहिए.. और यह फिल्म उसी दिशा में एक कदम है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button