200MP कैमरे वाला Redmi का फोन

Xiaomi के सब-ब्रांड ने गुरुवार को घोषणा की कि Redmi Note 15 Pro सीरीज भारत में जनवरी के पांचवें हफ्ते में लॉन्च होगी। स्मार्टफोन के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट अब लाइव हो गई है। ये वेबसाइट देश में फोन की उपलब्धता, स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और डिजाइन की पुष्टि करती है। Redmi Note 15 Pro 5G में Snapdragon 7 series का चिपसेट होगा। जारी टीजर में 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा होने की बात भी बताई गई है। ये हैंडसेट भारत में ट्रिपल रियर साथ लॉन्च होगा, जो एक स्क्वायर-शेप वाले डेको में होंगे। इसके अलावा, अपकमिंग Redmi हैंडसेट देश में कम से कम दो कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
Redmi Note 15 Pro 5G भारत में 29 जनवरी को लॉन्च होगा
Xiaomi के सब-ब्रांड ने घोषणा की है कि Redmi Note 15 Pro सीरीज भारत में 29 जनवरी को लॉन्च होगी। इसके अलावा, टेक फर्म ने इस लाइनअप के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी है, जो Xiaomi इंडिया ऑनलाइन स्टोर के जरिए देश में इसकी उपलब्धता की पुष्टि करती है। ये फोन ब्राउन, गोल्डन फ्रेम और ग्रे कलर में उपलब्ध होंगे।
Redmi Note 15 Pro सीरीज में पीछे की तरफ 200-मेगापिक्सल का ‘MasterPixel’ कैमरा होगा जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और एक ‘HDR + AI’ इमेज इंजन होगा। कंपनी ने कंफर्म किया है कि इस सीरीज के हैंडसेट 4K तक वीडियो रिकॉर्ड करने में कैपेबल होंगे।
दोनों हैंडसेट में ऐसे डिस्प्ले होंगे जिनमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन होगा और उनमें IP66 + IP68 + IP69 + IP69K डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग होगा। कंपनी का दावा है कि ये लाइनअप अपने Redmi Titan स्ट्रक्चर के कारण बेहतर इम्पैक्ट रेजिस्टेंस ऑफर करेगा।
Redmi की Note 15 Pro सीरीज में 6,500mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी होगी, जिसके बारे में दावा किया गया है कि ये पांच साल की ‘लंबी लाइफ साइकिल’ ऑफर करेगी। इस लाइनअप में 100W हाइपरचार्ज वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 22.5W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी होगा। टेक फर्म Redmi Note 15 Pro सीरीज में क्वालकॉम का Snapdragon 7s Gen 4 चिपसेट लगाएगा, जो 4nm प्रोसेस पर बना है और इसमें 12GB तक रैम होगा। ये हैंडसेट टेम्परेचर कंट्रोल करने के लिए आइसलूप कूलिंग सिस्टम के साथ भी आएंगे।
Redmi Note 15 Pro 5G को दिसंबर 2025 में पोलैंड में लॉन्च किया गया था। इसकी शुरुआती कीमत बेस 8GB RAM + 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के लिए PLN 1,699 (लगभग 42,000 रुपये) रखी गई है। इसमें 6.83-इंच का 1.5K (1,280×2,772 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz तक का रिफ्रेश रेट और 3,200 निट्स तक की ब्राइटनेस दी गई है। ग्लोबली, इस लाइनअप में Redmi Note 15 Pro 5G और Note 15 Pro+ 5G शामिल हैं।





