200 साल पुराने मंदिर में खोदाई के दौरान मिलीं ऐसी वस्तुएं, जिसे देख पूरे देश में मचा हड़कंप

पठानकोट (पंजाब) में शाहपुर चौक स्थित लगभग 200 साल पुराने बाऊलियां मंदिर में शुक्रवार को सायंकाल खोदाई के दौरान 22 बमनुमा वस्तुएं मिलने के बाद हड़कंप मच गया। काफी पुरानी होने के कारण इन बमनुमा वस्तुओं पर पूरी तरह से जंग लग चुका है। ये हैंड ग्रेनेड भी हो सकते हैं। हालांकि असलियत जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी कि यह बम है या कोई अन्य वस्तु।

जनवरी, 2016 में पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमला हुआ था। कई बार संदिग्ध भी देखे जा चुके हैं, इसलिए पुलिस ज्यादा सतर्कता बरत रही है। बोलियां सुधार कमेटी के सदस्य राज कुमार काका, अनुश मिन्हास तथा विनोद कुमार ने बताया कि खोदाई के दौरान पहली बमनुमा चीज दिखाई दी तो मजदूरों ने इसे लोहे का टुकड़ा समझा और दूर उछाल दिया। इसके बाद एक के बाद एक कर 22 टुकड़े निकले तो उन्हें शक हुआ।

लोगों ने गौर से देखा तो कुछेक में पिन लगी थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि 1984 दंगों के दौरान किसी शरारती तत्व ने उक्त बमनुमा चीज को मंदिर के तालाब में फेंक दिया होगा। यह तालाब काफी समय से बंद था। शुक्रवार शाम को खोदाई के दौरान जैसे ही लोगों ने इन बम नुमा वस्तुओं को देखा तो खोदाई का कार्य रोक दिया गया।

GST काउंसिल की बैठक जारी, आज आम आदमी को मिलेगी अबतक सबसे बड़ी राहत

डीएसपी सिटी सुखजिंद्र सिह तथा थाना प्रभारी कुलदीप सिह ने कहा कि प्राथमिक दृष्टि में ये बम न होकर लोहे से तैयार किसी वस्तु के खोल लग रहे हैं। बम निरोधक दस्ते को सूचित किया गया है। असलियत जांच के बाद ही पता चल सकेगी।

Back to top button