200 पुलिस वालों ने घेरा घर तो सिमरजीत बैंस ने दी गिरफ्तारी

untitled-10_1445546440नई दिल्ली:  पंजाब। जिला पुलिस के दो एसीपी और पांच इंस्पेक्टरों की अगुअाई में 200 मुलाजिमों ने वीरवार सुबह 11.30 बजे बैंस ब्रदर्स के घर की घेराबंदी कर सिमरजीत बैंस को हिरासत में लिया। पुलिस बैंस को थाना डिवीजन नं. सात ले गई और थाने के गेट बंद कर दिए। इसके बाद पूरा दिन किसी को भी थाने में आने नहीं दिया गया। वहीं, बैंस समर्थकों ने थाने के बाहर देर शाम तक प्रदर्शन जारी रखा। पुलिस विधायक के घर सर्च वारंट लेकर घुसी थी। बैंस के खिलाफ धारा 186, 332, 153, 188, 149 के तहत पर्चा दर्ज किया गया है।
गौर हो कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी को लेकर बुधवार को सीएम हाउस पर प्रदर्शन करने जा रहे बैंस बंधुओं को चंडीगढ़ रोड स्थित वर्धमान चौक के पास पुलिस ने रोक लिया था। इस दौरान पुलिस ने बलविंदर बैंस को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया, लेकिन सिमरजीत चकमा देकर 200 समर्थकों समेत चंडीगढ़ पहुंच गए थे।सिमरजीत बैंस को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी गुरप्रीत कौर पुरेवाल, एसीपी अशोक पुरी और कई थानों के लगभग 200 मुलाजिमों ने घर को घेर लिया। उस समय विधायक बैंस घर के सामने अपने ऑफिस में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। 
पुलिस ने जाकर बैंस के घर का दरवाजा खटखटाया तो उनकी बेटी बाहर आईं। उन्हें पुलिस ने सर्च वारंट की बात कही। सूचना मिलने पर विधायक बैंस ऑफिस के बाहर आए और खुद अपनी गिरफ्तारी दी। इसके बाद पुलिस 12.30 बजे बैंस का मेडिकल कराने के लिए सिविल हॉस्पिटल गई। जहां पर 25 मिनट तक इमरजेंसी में किसी को भी घुसने नहीं दिया गया। सवा एक बजे पुलिस बैंस को थाना डिवीजन नं. 7 ले गई और गेट बंद कर दिए और किसी को भी अंदर नहीं आने दिया गया। देर शाम तक बैंस समर्थक और टीम इंसाफ के मेंबर थाने के बाहर डटे रहे और नारेबाजी की।
 
इधर, दशहरे पर सीएम बादल और जत्थेदार गुरबचन सिंह का पुतला फूंका
भड़की संगत ने तर्कशील चौक के बीच सीएम बादल, अकाल तख्त के जत्थेदार गुरबचन सिंह और शिअद जिला प्रधान परमजीत सिंह खालसा के पुतले फूंके। इससे पहले वीरवार सुबह सिख संगत ने बीच सड़क पर तीनों के पुतले बनाकर उन्हें फांसी दी। प्रदर्शन में भाई परमजीत सिंह कैरे ने कहा, दशहरा पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। राज्य में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी बादल सरकार की शह पर हुई है, इसलिए सीएम बादल, अकाल तख्त के जत्थेदार गुरबचन सिंह और शिअद देहाती के जिला प्रधान परमजीत सिंह खालसा के पुतलों को फूंका।
 
 
राष्ट्रपति शासन के अलावा कोई चारा नहीं : जाखड़
विपक्ष के नेता सुनील जाखड़ ने कहा, पंजाब में अब राष्ट्रपति शासन के अलावा कोई चारा नहीं रह गया है। उन्होंने कहा, सीएम बादल लोगों से कह रहे हैं कि यदि वे पुलिस जांच पर यकीन नहीं करते तो स्वयं जाकर पंचायतों से छानबीन कर लें। इससे साफ है कि सरकार पर लोगों को अब कोई विश्वास नहीं रहा है। उन्होंने कहा, पूरा पंजाब उबल रहा है लेकिन सरकार नाम की कोई चीज दिखाई नहीं दे रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button