20 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ Xiaomi ने लॉन्च किया Mi Band 4, जानें अन्य खासियतें

Xiaomi स्मार्टफोन बाजार के साथ-साथ अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के मामले में भी अपनी पकड़ बना रहा है। Xiaomi, भारत समेत कई बाजार में Mi Band की बिक्री कर रहा है, जो कंपनी का हाई सेलिंग प्रोडक्ट है। Xiaomi ने अब अपना नया Mi Band 4 लॉन्च किया है। जानते हैं इस बैंड के बारे में:

Mi Band 4 स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स: आपको याद दिला दें, Xiaomi ने Mi Band 3 की लगभग 1 मिलियन यूनिट्स की भारत में बिक्री की थी। इस नए लॉन्च के साथ, Xiaomi बेहतर हार्डवेयर और फीचर्स ऑफर कर रही है। Mi Band 4 में 39.9% बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही, इसमें AMOLED कलर डिस्प्ले का प्रयोग किया गया है। इस बैंड के टॉप पर 2.5D स्क्रैच रेसिस्टेंट टैंपर्ड ग्लास दिया गया है। Mi band 4 में NFC सपोर्ट भी दिया गया है। इसमें AliPay और WeChatPay का इस्तेमाल कर पेमेंट भी की जा सकती है। फिटनेस बैंड 50 मीटर तक वॉटर-रेसिस्टेंट भी है। यह 6 अलग-अलग तरीके के स्पोर्ट्स मोड, जैसे की- इंडोर रनिंग, स्विमिंग, साइकिलिंग और वाकिंग आदि को ट्रैक कर सकता है।

Mi Band 4 बैटरी लाइफ और कीमत: Mi Band 4 का NFC वैरिएंट 15 दिनों तक की बैटरी लाइफ ऑफर करता है। वहीं, Mi Band 4 का स्टैंडर्ड वैरिएंट एक चार्ज पर 20 दिनों तक चल सकता है। कीमत की बात करें, तो इसके स्टैंडर्ड और NFC वैरिएंट की कीमत क्रमश: CNY 169 (करीब Rs 1,700) और CNY 229 (करीब Rs 2,300) है।

Back to top button