अमृतसर में आईसीआईसीआई बैंक में बीस लाख की लूट

अमृतसर में एक्टिवा सवार लुटेरों ने शनिवार को तरनतारन रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया। एक्टिवा सवार दो से तीन लुटेरे बैंक में पहुंचे और हथियारों के बल पर बीस लाख रुपये लूट कर फरार हो गए।

वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर लुयेरों का पता लगाने में जुट गई है। दूसरी तरफ पुलिस बैंक कर्मचारियों के बयान दर्ज कर रही है। पुलिस ने इसमें फिलहाल अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद पुलिस की टीमें लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Back to top button