UP: 24 OCT को आगरा एक्सप्रेस-वे पर 20 फाइटर प्लेन की होगी प्रैक्टिस, ऐसा होगा देश में पहली बार

लखनऊ. लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे से 24 अक्टूबर को एयरफोर्स के 20 फाइटर प्लेन लैंडिंग और टेक ऑफ करेंगे। इसमें जगुआर, सुखोई, मिराज और मिग कैटेगरी के फाइटर प्लेन शामिल हैं। इनके अलावा एमआई-17 हेलीकॉप्टर, कैरियर एयरक्राफ्ट हरक्यूलिस-सी 17 भी उड़ान भरेंगे। यह एक्सरसाइज सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी। 

24 OCT को आगरा एक्सप्रेस-वे पर 20 फाइटर प्लेन की होगी प्रैक्टिस

पहली बार एक्सप्रेस-वे पर इतनी बड़ी एक्सरसाइज…

– देश में पहली बार किसी एक्सप्रेस-वे पर इतने बड़े स्तर पर फाइटर प्लेन से एक्सरसाइज की जाएगी। 
– इसमें जंग के दौरान फाइटर प्लेन के लिए होने वाली तैयारियाें को परखा जाएगा। इस दौरान इस रूट पर गाड़ियों की आवाजाही बंद रहेगी।
– इस एक्सरसाइज के लिए उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रियल एक्सप्रेस-वे डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 
– एक्सप्रेस वे पर लखनऊ के सिरे से बांगरमऊ के करीब बनी एयर स्ट्रिप के आसपास जरूरी काम निपटाए जा रहे हैं।

UP में एयर स्ट्रिप वाले 3 एक्सप्रेस-वे होंगे

– नोएडा से आगरा के बीच बना यमुना एक्सप्रेस-वे देश का पहला एक्सप्रेस-वे है जहां एयरफोर्स ने फाइटर प्लेन जगुआर को उतारा था।
– इसके बाद इसी तरह की एयर स्ट्रिप लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बनाई गई। 
– अब लखनऊ से बलिया तक बनने जा रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भी इसी तरह की एयर स्ट्रिप बनाई जाएगी। इसके बन जाने के बाद यूपी में तीन एक्सप्रेस-वे हो जाएंगे जहां फाइटर प्लेन उतारने की फैसेलिटी होगी।

एक्सप्रेस-वे पर एयर स्ट्रिप क्यों बनाई जा रहीं?

– जंग के दौरान सबसे पहले हवाई हमले एयरबेस और एयरपोर्ट पर किए जाते हैं, ताकि फाइटर प्लेन उड़ान न भर सकें। 
– ऐसे में एक्सप्रेस-वे पर बनी एयर स्ट्रिप ही फाइटर प्लेन के लैंड करने और टेक ऑफ करने के काम आती हैं। 
– इसी बात का ध्यान रखते हुए एयरफोर्स चाहती थी कि देश में स्ट्रेटजिकल इंपोर्टेंस वाले हाईवे पर एयर स्ट्रिप बनाई जाएं।

इससे पहले भी टच डाउन कर चुके फाइटर प्लेन

– इससे पहले 21 नवंबर को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के इनॉगरेशन के वक्त मिराज और सुखोई विमानों ने यहां टच डाउन किया था। 
– उस प्रोग्राम में राज्य के उस वक्त के सीएम अखिलेश यादव और मुलायम सिंह भी मौजूद थे।

इसे भी देखें:- शहीदों के गाँव को शहर को जोड़ने के लिए CM योगी ने दिखाई 50 संकल्प बसों को हरी झंडी, और बोले…

302 किलोमीटर का है लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे

– 302 किलोमीटर का यह एक्सप्रेस-वे अखिलेश सरकार में बना था। ये रिकॉर्ड 22 महीनों में बन कर तैयार हुआ है। 
– इसकी लागत करीब 13 हजार 200 करोड़ है। यह देश का सबसे लंबा सिक्स लेन एक्सप्रेस वे है, जिसे एट लेन तक किया जा सकता है।

Back to top button