20वें राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आज से छह दिनी कार्यक्रम हुआ शुरू, पढ़े पूरी खबर

20वें राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आज से छह दिनी कार्यक्रम शुरू हो गया। इसमें देश की नामचीन हस्तियां शिरकत कर रही हैं। कार्यक्रम में सेना प्रमुख विपिन रावत, सीएम योगी और त्रिवेंद्र रावत ने 30 शहीदों के स्‍वजनों को सम्मानित किया।

टिहरी में टिहरी झील के समीप कोटी कॉलोनी में ‘आवा आपणु घौर’ कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, मिलिट्री सेक्रेटरी लेफ्टिनेंट जनरल अनिल भट्ट आदि शिरकत कर रहे हैं। इस दौरान सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा कि उत्तराखंड फौजियों की खान है। लगातार यहां के युवा सेना में जा रहे हैं। उत्तराखंड में सीमाओं की सुरक्षा और कनेक्टिविटी के लिए सरकार जो भी मदत मांगेगी, भारतीय सेना उसमें मदद करेगी। इसके बाद सेना प्रमुख कोटी से देहरादून के लिए रवाना हो गए।

वहीं सोमवार को देहरादून में आयोजित सैनिक सम्मेलन में केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह, स्ट्रेटेजिक वार कमांडर केंद्र सरकार लेफ्टिनेंट जनरल जेएस नेगी, पूर्व वाइस आर्मी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एएस लांबा, पूर्व रॉ चीफ आलोक जोशी, सेवानिवृत्त मेजर जीडी बख्शी और कवि कुमार विश्वास भाग लेंगे।

छह नवंबर को श्रीनगर में गढ़वाल विश्वविद्यालय परिसर में महिला सम्मेलन में राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष, फिल्म राइटर अद्वैता काला व अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी, सात नवंबर को अल्मोड़ा में युवा सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू, चित्राशी रावत समेत अन्य खेल हस्तियां शामिल हो रही हैं। इसी तरह आठ नवंबर को मसूरी में फिल्म कॉन्क्लेव में फिल्म निर्देशक सुभाष घई, जैकी भगनानी, तिग्मांशु धूलिया व अनूप जलोटा और नौ नवंबर को देहरादून में भारत भारती उत्सव में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शिरकत करेंगे। इस दिन उत्तराखंड के वाद्य यंत्रों की झांकी भी निकाली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button