खतरे की घंटी: 2 दिसंबर को इस राज्य में हो सकती है तबाही; लाखों जिंदगी दांव पर

खतरे की घंटी: 2 दिसंबर को इस राज्य में हो सकती है तबाही; लाखों जिंदगी दांव पर….. हर तरफ अलर्ट जारी कर दिया गया है क्योंकि 2 दिसंबर देश के एक राज्य के लिए सबसे खतरनाक दिन होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान के शुक्रवार 2 दिसंबर को तमिलनाडु के तट से टकराने की चेतावनी जारी हुई है। मौसम विभाग ने एक बयान जारी कर इस बात की चेतावनी जारी की है कि तूफान चेन्नई और वेदारन्यम के बीच कुड्डलूर के पास तट से टकराएगा।

खतरे की घंटी: 2 दिसंबर को इस राज्य में हो सकती है तबाही; लाखों जिंदगी दांव पर

सिर्फ 30 दिन और फिर चल पड़ेंगे वही 500 और 1000 के पुराने नोट

नाडा नाम के इस चक्रवात के चलते बुधवार रात को चेन्नई में मध्यम दर्जे की बारिश और गुरुवार को पुदुच्चेरी व तमिलनाडु के उत्तरी तटीय इलाकों में तेज बारिश का पूर्वानुमान है। बता दें कि इन इलाकों में लाखों लोग रहते हैं। राज्य सरकार ने भी लोगों से अपने घरों से बाहर ना निकलने की अपील की है।

खतरे की घंटी: 2 दिसंबर को इस राज्य में हो सकती है तबाही; लाखों जिंदगी दांव पर
भारतीय मौसम विभाग के चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने कहा कि उपग्रह से प्राप्त तस्वीरों में संकेत मिलते हैं कि दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी पर दबाव बना है। फिलहाल इसका केंद्र चेन्नई के पूर्व दक्षिणपूर्व में करीब 1070 किलोमीटर और पुदुच्चेरी के पूर्व दक्षिणपूर्व में 1030 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
खतरे की घंटी: 2 दिसंबर को इस राज्य में हो सकती है तबाही; लाखों जिंदगी दांव पर
आईएमडी ने कहा कि इस दबाव के पश्चिम-उत्तरपश्चिम की दिश में बढ़कर अगले 24 घंटों के दौरान गहरे दबाव में परिवर्तित होने और इसके बाद के 24 घंटों में चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। इसके दो दिसंबर की सुबह तक वेदारन्यम और चेन्नई के बीच उत्तरी तमिलनाडु तट को पार करने की संभावना है। मौसम विभाग ने मछुआरों को 30 नवंबर की शाम से तमिलनाडु और पुदुच्चेरी तटों पर समुद्र में नहीं जाने का परामर्श दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button