2 साल के बच्चे का दोस्त है कौवा, साए की तरह हमेशा रहता है साथ

इंसान और जानवर की दोस्ती नई नहीं है. सालों से ये लोग एक दूसरे के साथ रहे हैं. पर आमतौर पर इंसान और गाय, कुत्ते, बिल्ली या बकरी के ही साथ की बात होती है. क्या आपने कभी पक्षी और इंसान की फ्रेंडशिप के बारे में सुना है? हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक 2 साल के बच्चे और कौवे (2 year old kid friends with crow) की दोस्ती के बारे में बताया गया है. दोनों के बीच इतना घना रिश्ता है कि कौवा, उस बच्चे के साथ साए की तरह साथ रहता है. उन्हें देखकर लोग मानते हैं कि जरूर उनके बीच पिछले जन्म का संबंध रहा होगा.

इंस्टाग्राम अकाउंट @yourpaws.global पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक 2 साल का बच्चा और कौवा नजर आ रहे हैं जो साथ-साथ हर जगह की यात्रा कर रहे हैं. कौवे का नाम रसेल है जो एक जंगली कौवा है. वो 2 साल के बच्चे, ओटो का दोस्त है. यूं तो वो घर के अंदर ओटो के साथ नहीं रहता है, पर जैसे ही ओटो बाहर निकलता है, वो ओटो का साथ नहीं छोड़ता है.

बच्चे ने की कौवे से दोस्ती
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चा कौवे के साथ खेलता, टहलता-घूमता नजर आ रहा है. कौवा भी उससे डर नहीं रहा है, न ही उसे नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि उसके साथ-साथ ही घूम रहा है. जब बच्चा घर के अंदर चला जाता है तो कौवा खिड़की पर जा बैठता है. वो हमेशा चाहता है कि ओटो बाहर निकले तो वो उसके साथ खेले. जब ओटो की मां उसे स्कूल छोड़ने या स्कूल से लाने जाती हैं तो कौवा उनके घर की छत पर बैठकर ओटो को आते-जाते देखता है. जैसे वो उसकी सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा हो. दोनों अच्छे दोस्त हैं, पर उसके बावजूद महिला बच्चे को अकेले पक्षी के साथ नहीं छोड़ती है.

Back to top button