2 साल बाद बिटकॉइन पहुंचा उच्चतम स्तर पर

बिजनेस डेस्कः दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने दो साल में सबसे ऊंची छलांग लगाई है और अब यह 50,000 डॉलर पर पहुंच गया है, जो दिसंबर 2021 के बाद सबसे ऊंचा स्तर है।

इस साल बिटकॉइन की कीमत में करीब 16.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इससे पहले 27 दिसंबर 2021 को बिटकॉइन की कीमत में 5.58 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, जिसके साथ बिटकॉइन 50,196 डॉलर पर पहुंच गया था।

इस साल की शुरुआत में 11 जनवरी को ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) के लॉन्च के बाद लोगों का रुझान ईटीएफ में निवेश करने की तरफ हो गया। इसके चलते कुछ ही दिनों में बिटकॉइन गिरकर 38,500 डॉलर पर आ गया। हालांकि, इस गिरावट के कुछ ही दिनों बाद बिटकॉइन ने एक बार फिर अपनी रफ्तार पकड़ ली है और 50,000 डॉलर के आंकड़े को पार कर गया है।

Back to top button