सारण जिले के 2 पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित
बिहार में सारण जिले के दो पुलिसकर्मी को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने रविवार को बताया कि नगरा थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक भागीरथ कुमार सिंह द्वारा बालू माफिया, शराब माफिया को मदद करने, थानाध्यक्ष की अनुपस्थिती में थाना आने वाले व्यक्तियों के साथ अभद्र व्यवहार, निलंबित चौकीदार के साथ मिलकर अवैध मानव व्यापार में संलिप्त रहने, केस के नाम पर रूपया लेने एवं गिरफ्तार कर थाना लाए अभियुक्त के पॉकेट से जबरन पैसा निकाल लेने जैसे अवैध कार्य में संलिप्त होने के संबध में जानकारी प्राप्त होने के बाद उसकी जांच करने और सत्यता प्रमाणित होने पर उन्हें निलंबित करते हुए लाइन हाजिर किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला मुख्यालय के साढ़ा ओवर ब्रिज के उत्तरी छोर पर प्रतिनियुक्त सिपाही मुकेश कुमार द्वारा बिना सूचना के अपने कर्तव्य से अनुपस्थित पाए गए। इनका मोबाइल पर संपर्क करने पर नंबर बंद पाया गया। जिससे यह प्रमाणित होता है कि कर्तव्य पालन करने में उक्त सिपाही के द्वारा कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता बरती जा रही है। इस कारण उक्त सिपाही को भी लाइन हाजिर किया गया है।