‘2 हाथी भी नहीं खोल पाएंगे!’ घर में लगा 200 साल पुराना दरवाजा
पुराने घरों की एक खासियत होती है, वो ये कि उसमें जिन सामानों का इस्तेमाल किया जाता है, वो अच्छी क्वालिटी का होता है. इस वजह से ये घर काफी लंबे समय तक टिके रहते हैं. इनमें जो दरवाजे होते हैं वो भी पुराने और बहुत मजबूत होते हैं. पुराने शहरों की बात करें तो वहां पर आपको ऐसे घर ज्यादा ही संख्या में मिल जाएंगे. आखिर बनारस से ज्यादा पुराना शहर और कौन सा होगा! हाल ही में एक बनारस के व्यक्ति ने अपने घर में लगे 200 साल पुराने दरवाजे (200 year old door) को दिखकार सबको हैरान कर दिया, पर उससे ज्यादा हैरानी उसे बंद करने के तरीके को देखकर लोगों को हो रही है.
इंस्टाग्राम यूजर स्मृति आनंत (@wanderers.of.varanasi) ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो एक शख्स के घर पहुंची हैं और वहां लगे लकड़ी के दरवाजे को दिखा रही हैं. वायरल वीडियो में स्मृति बताती हैं कि वो अपने सर के साथ उनके घर पर हैं, उनके घर में एक पुराना लकड़ी का दरवाजा है. वीडियो में मौजूद शख्स ने बताया कि ये दरवाजा 200 से 250 साल पुराना है. दरवाजा 6 इंच मोटी लकड़ी से बना है.
6 इंच मोटा दरवाजा देखकर लोगों को हुई हैरानी
उसे बंद करने के लिए शख्स को दो हाथ का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. बंद करने के बाद उसे तीन अलग-अलग प्रकार से लॉक किया जा रहा है. सबसे पहले एक लकड़ी के खुटके से दरवाजे को ऊपर से बंद किया जा रहा है, उसके बाद एक मोटी लकड़ी को बीच में दरवाजे पर लगा दिया जाता है और फिर एक छोटी कुंडी नीचे लग जाती है. शख्स बाद में बोलता है कि अब इसे बाहर से अगर 2 हाथी भी धक्का देंगे तो नहीं खोल पाएंगे.