‘गरीब से 2 लड़के चाहिए!’ भतीजियों के लिए दूल्हे खोजने निकला शख्स
एक समय था जब लोग अखबारों में वैवाहिक विज्ञापन दिया करते थे और उसी में से देखकर लोग अपने परिवार के किसी व्यक्ति के लिए वर या वधु की तलाश किया करते थे. समय बदलने के साथ मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स आ गईं और फिर सोशल मीडिया ने भी शादियां फिक्स कराने में काफी योगदान दिया. पर क्या आपने कभी किसी को वीडियो बनाकर अपनी बेटियों के लिए लड़का खोजते देखा है? इन दिनों एक अजीबोगरीब वीडियो वायरल (Girls search grooms share video) हो रहा है, जिसमें एक ताऊ, अपनी भतीजियों के लिए दूल्हा खोज रहा है. वीडियो में दोनों लड़कियां भी हैं जो अपनी पसंद-ना पसंद बता रही हैं. उनकी डिमांड सुनकर लोगों ने पूछा- ‘फॉर्च्यूनर मिलेगी?’
इंस्टाग्राम अकाउंट @sjs_foundation_ पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक शख्स, दो युवतियों के साथ नजर आ रहा है. शख्स ने बताया कि वो दोनों उसकी बेटी हैं, हालांकि, एक लड़की ने साफ किया कि वो आदमी उसके ताऊ जी हैं. वीडियो में शख्स कहता है कि वो अपनी दोनों बेटियों के लिए दूल्हे खोज रहा है. उसे गरीब से 2 लड़के चाहिए! ये काफी हैरान करने वाली बात है, क्योंकि चाहे पिता हो या ताऊ, वो अपने परिवार की लड़कियों के लिए हमेशा समृद्ध परिवार ही खोजेगा.
वीडियो के जरिए दूल्हा खोजने निकली लड़कियां
उसके बाद दोनों लड़कियां भी अपनी डिमांड रख देती हैं. दोनों कहती हैं कि उन्हें अमीर-गरीब से मतलब नहीं है, उन्हें बस एक शादी के लिए लड़के चाहिए. दोनों में से एक लड़की ने कहा कि वो चाहती है कि जो लड़के हों, वो उनके ताऊ जी का सम्मान करें, इसके अतिरिक्त उनकी कोई और डिमांड नहीं है. शख्स ने बताया कि वो उत्तर प्रदेश से है. एक बात तो साफ है कि ये वीडियो मनोरंजन के नजरिए से बनाया गया है और फेक लग रहा है, क्योंकि इस तरह की डिमांड और यूं वीडियो में बोलकर दूल्हे खोजना चलन में नहीं है. न्यूज18 हिन्दी इस वीडियो के सही होने का दावा नहीं करता है.