2.5 करोड़ कमाता है 24 साल का लड़का, काम है सिर्फ 5 घंटे, बाकी टाइम ‘चिल’
हर इंसान नौकरी करके पैसे कमाना चाहता है लेकिन उसकी ख्वाहिश रहती है कि वो इसके साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को भी बैलेंस कर सके. अगर हम ऐसा नहीं कर पाते हैं तो काम में भी मन नहीं लगता है. बड़े-बड़े भारतीय उद्योगपति भी ज्यादा से ज्यादा वर्किंग ऑवर्स की वकालत करते हैं लेकिन कोई है, जो कम से कम घंटे काम करके ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा रहा है.
नौकरी और पर्सनल लाइफ के बैलेंस की बातें रोज़ाना बहस का विषय बनी रहती हैं. इसी बीच एक लड़के ने बताया है कि वो हफ्ते में 30 दिन यानि दिन के सिर्फ 5 घंटे काम करके साल के ढाई करोड़ रुपये से भी ज्यादा रुपये कमा रहे हैं. जानना चाहते हैं कि क्या करता है ये लड़का? चलिए हम बताते हैं कि छोटी सी उम्र में ये कमाल कैसे कर पा रहा है स्टीवन गुओ.
ज्यादा काम नहीं बल्कि स्मार्ट वर्क से मिलती है कामयाबी
अमेरिका के कैलिफोर्निया के निवासी स्टीवन गुओ ने बताया कि उनके लिए स्मार्ट वर्क ज़रूरी है, ताकि ज़िंदगी में काम और निजी जीवन में बैलेंस बना रहे. उन्होंने CNBC Make It से बातचीत में बताया कि वर्क-लाइफ बैलेंस के लिए वो अमेरिका से इंडोनेशिया के बाली में आ गए. वे यहां पर रहकर सुबह अपना काम करते हैं, फिर दोपहर में सर्फिंग और शाम को बाली के कल्चर को एंजॉय करके में वक्त बिताते हैं. वे अपना 40 फीसदी वक्त क्लाइंट्स और प्रोडक्ट क मार्केटिंग स्ट्रैटजी में बिताते हैं और बाकी वजह वो अपने शौक को पूरा करते हैं. वे 15 देशों की यात्रा कर चुके हैं और फिर बाली में बस गए.
आखिर क्या काम करते हैं स्टीवन?
गुओ के मुताबिक सिर्फ 12 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला बिजनेस शुरू कर दिया था. तब वे वीडियो गेम प्लेयर थे और कुछ महीनों में ही साढ़े 8 लाख रुपये कमा चुके थे. उन्होंने एक गेम डेवलपमेंट कंपनी शुरू की, जिसमें उन्हें कामयाबी नहीं मिली.उन्हें मार्केटिंग का महत्व समझ आ चुका था और इसके लिए वो कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से बिजनेस इकोनॉमिक्स पढ़ने लगे. हालांकि नंबर कम आने के बाद उन्होंने बिजनेस में फिर हाथ आजमाया. आज अमेरिका, यूके और फिलीपींस में उनकी 19 लोगों की कंपनी है. इसके अलावा वो खजूर बेचने के ऑनलाइन रिटेलर, लग्ज़री कारों के कवर बेचने वाली कंपनी भी चलाते हैं.