2 योनी और 2 गर्भाश, इस महिला ने दिया बच्ची को जन्म, खुद डॉक्टर भी हो गए थे कंफ्यूज

अमेरिका के मिशिगन में रहने वाली इस महिला के पास दो योनियां ,दो गर्भाशय और 2 गर्भाशय ग्रीवा हैं. यह जानकारी जब इस महिला को मिली तो ये घबरा गई क्योंकि यह एक बच्ची को जन्म देने जा रही थी. लेकिन इसने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया.

अमेरिका के मिशिगन में रहने वाली 27 वर्षीय बिथैनी मैक्मिलन के शरीर में इस दुर्लभ विकास को देखकर खुद डॉक्टर भी हैरान थे. मेडिकल की भाषा में इसे यूट्रेस डिडेलफिस कहते हैं. यानी किसी भी महिला के शरीर में दो योनियां, दो गर्भाशय और दो गर्भाशय ग्रीवा हो.

बिथैनी ने बताया कि 2018 में उसकी पहला बच्चा मिसकैरेज हो गया था. वह तब और दुखी हो गई जब उसे पता चला कि उसकी इस हालत की वजह से उसके गर्भ में कोई भी बच्चा 6 महीने से ज्यादा विकसित नहीं हो पाएगा. दूसरे बच्चे के भी गर्भपात का भी डर रहेगा.

यह भी पढ़ें: इस कॉमेडियन ने सबसे ताकतवर राष्ट्रपति पर किया तंज तो मिला व्हाइट हाउस में…

मिशिगन के प्राइमरी स्कूल में पढ़ाने वाली बिथैनी ने बताया कि एक दिन में रूटीन चेकअप के लिए अपने गाइनेकोलॉजिस्ट के पास गई तो वो चौंक गईं. उन्होंने मेरे शरीर के कुछ हिस्सों को दो-दो देखा. मैं खुद भी बेहद परेशान थी. क्या मैं बचपन से ही दो योनियों, दो भ्रूण, दो गर्भाशय और 2 गर्भाशय ग्रीवा के साथ पैदा हुई हूं.

एक साल बाद पता चला कि मैं फिर से गर्भवती हूं. सभी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद मैंने एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया. इस बच्ची का नाम है माईव. अब यह बच्ची 5 महीने की है. बिथैनी ने बताया कि मैं पूरे गर्भवस्था के दौरान डरी हुई थी कि पता नहीं मेरे इलाके में कोई ऐसा डॉक्टर है जो मेरे दो-दो अंगों के साथ मुझे डिलीवरी करा सके. मुझे यहां के डॉक्टरों पर तब भरोसा हुआ जब मैंने 9 हफ्ते के बाद अपनी बच्ची का हार्टबीट सुना. 

अब बीथैनी लोगों को अपनी कहानियां सुनाकर अपने दो-दो अंगों को लेकर जागरूक कर रही हैं. साथ ही लोगों को ये भी बता रही हैं कि इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है. सामान्य तरीके से जीवन जिया जा सकता है.  Uterus Didelphys की स्थिति कई बार सामने आ जाती है. लेकिन इससे महिलाओं को घबराने की जरूरत नहीं है. इसका इलाज बेहद सामान्य है. इस विशेष परिस्थिति के साथ भी महिलाएं मां बन सकती हैं और अपना सामान्य जीवन जी सकती हैं. 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button