2 करोड़ में हुई थी इनकी शादी, जाने अब 2 पल में क्यों टूटने जा रहा है रिश्ता

आगरा के हाई प्रोफाइल परिवार की रार महिला थाने पहुंच गई। युवती पक्ष ने पति और उसके परिवारीजनों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। युवती ने भी पति के चरित्र पर सवाल उठाए। वहीं युवक की ओर से भी युवती पर आरोप लगाए गए।

बताया गया है कि आगरा के हरीपर्वत क्षेत्र स्थित शहर की पॉश कॉलोनी निवासी जूता उद्यमी की बेटी की शादी खंदारी क्षेत्र निवासी जूता उद्यमी परिवार के बेटे से डेढ़ साल पहले हुई थी। दो करोड़ रुपये में रिश्ता तय किया गया था।
दहेज में मर्सीडीज कार भी दी गई थी। थाने में पहली काउंसलिंग पर युवक ने आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि युवती का चरित्र ठीक नहीं हैं। वह अल्कोहल लेती है।
युवती ने भी युवक के चरित्र पर आरोप लगाए। साथ ही उसे नशे का आदि बताया। बताया कि नशे की हालत में युवक ने कार का भी एक्सीडेंट कर दिया। पहली काउंसलिंग के दौरान युवक ने समझौता करने से साफ मना कर दिया।
दूसरी और तीसरी काउंसलिंग पर सिर्फ युवक के पिता ही थाने पहुंचे। युवती के पिता ने बताया युवक सिरफिरा है बात- बात पर युवती को मारता-पीटता है। इसलिए समझौता करने बात नहीं बनेगी।