साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की मेगा बजट फिल्म 2.0 तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसने अभी भी मजबूती के साथ पकड़ बनाए रखी है। 2.0 के रिलीज से लेकर अभी तक कई फिल्में रिलीज हुईं लेकिन रजनीकांत को भला कोई कैसे टक्कर दे सकता है। बता दें कि 7 दिसंबर को सारा अली खान की केदारनाथ ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी तो वहीं बीते शुक्रवार हॉलीवुड की एक्वामैन रिलीज हुई।
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, ‘तीसरे हफ्ते 2.0 चेन्नई बॉक्स ऑफिस पर टॉप पर रही। फिल्म ने चेन्नई में कुल 22.37 करोड़ का बिजनेस किया है।’ अभी तक कोई भी फिल्म ऐसा नहीं कर पाई है।
2.0 ने इससे पहले वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। साइंस फिक्शन पर आधारित इस फिल्म ने दुनियाभर में जबरदस्त कमाई की है। खबरों की मानें तो अकेले अमेरिका में 2.0 कुल 100 स्क्रीन पर रिलीज हुई है।
फिल्म के हिन्दी वर्जन की बात करें तो शुक्रवार को इसने 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया जबकि शनिवार को कमाई में थोड़ी बढ़ोत्तरी हुई और 2.75 करोड़ रुपये जुटा लिए। माना जा रहा है फिल्म की कमाई रविवार को 3 करोड़ तक रह सकती है। इस तरह 2.0 ने 18 दिनों में कुल 184-186 करोड़ कमा लिए हैं। अब 2.0 की नजर 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने पर है।
फिल्म हर दिन के साथ ही नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। 2.0 ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में इस साल रिलीज हुई आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को बहुत पहले ही पीछे छोड़ दिया। वहीं 2.0, बाहुबली के पहले पार्ट से भी आगे निकल गई है। इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है लेकिन अगले हफ्ते 2.0 की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 21 दिसंबर को आनंद एल राय के निर्देशन में बनी जीरो टिकट खिड़की पर दस्तक देगी। जीरो में शाहरुख खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में हैं।