’18’ नंबर है कोहली के लिए बेहद खास, आज ही के दिन शुरू हुआ था ‘किंग’ का क्रिकेटिंग करियर

18 अगस्त 2008… तारीख भले ही आम हो, लेकिन इसी दिन भारतीय क्रिकेट में एक ऐसा सितारा उभरा, जिसने आने वाले सालों में पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना दिया। वो लड़का, जिसकी उम्र महज 19 साल थी, लेकिन वह मैदान पर एक प्लेयर बनकर नहीं आया, वो आया था लोगों के दिलों पर राज करने। हम किसी और की नहीं, बल्कि विराट कोहली की बात कर रहे हैं। 

दिल्ली का ये स्टार बल्लेबाज, जो U-19 वर्ल्ड कप जीतकर आया था, उसने श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू करते ही अपने इरादे साफ कर दिए थे कि पीछे हटना उसकी फितरत में नहीं और फिर शुरू हुआ एक ऐसा सफर, जो आगे चलकर “किंग कोहली” की कहानी बन गया। आज से ठीक 17 साल पहले विराट कोहली ने आज ही के दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। 

Virat Kohli ने आज ही के दिन खेला था टीम इंडिया के लिए पहला मैच

दरअसल, किंग कोहली (Virat Kohli International Debut) ने टी20I और टेस्ट, दोनों फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। वहीं, वनडे फॉर्मेट में खेलना जारी है। वहीं, आज से 17 साल पहले कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अपने करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था । उन्होंने वनडे फॉर्मेट के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। ये डेब्यू मैच ना तो उनके लिए यादगार रहा और ना ही टीम इंडिया के, लेकिन उनकी एंट्री से एक नए युग की शुरुआत जरूर हुई। 

उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में किया था। मैच में धोनी ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया था। उस मैच में श्रीलंका (IND vs SL ODI 2008) के खिलाफ कोहली ने गौतम गंभीर के साथ पारी की शुरुआत की थी, जबकि आज के स्टार ओपनर रोहित शर्मा उस समय नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर रहे थे। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। गंभीर जल्दी आउट हो गए और कोहली पर दबाव आ गया।

विराट ने एक चौका लगाकर थोड़ी लय पकड़ी और 12 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन नुवान कुलसेकरा की एक अंदर आती गेंद पर वह एल्बीडब्ल्यू हो गए। गेंद ने बाहर से अंदर की दिशा में मूव किया और कोहली चूक गए। इस तरह उनका डेब्यू निराशाजनक रहा। इस मैच में टीम इंडिया को 8 विकेट से हार मिली।

हालांकि, दिल्ली के इस युवा बल्लेबाज को मौके मिलते रहे। अपनी पहली ही वनडे सीरीज (कोलंबो में) में उन्होंने एक अर्धशतक जड़ा, जिससे सेलेक्टर्स का भरोसा और उन पर बढ़ा। लेकिन उनका बड़ा ब्रेक आया 2009 में, जब श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर आई थी। दिसंबर 2009 में कोलकाता में कोहली ने अपना पहला इंटरनेशनल शतक ठोका और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Virat Kohli का करियर टाइमलाइन

साल 2002- घरेलू क्रिकेट में कदम रखा
साल 2006- लिस्ट-ए-करियर की शुरुआत की
साल 2008- पिता के निधन के बाद पलटा करियर
साल 2008- अंडर-19 चैंपियन बतौर कप्तान बने
साल 2008- श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशनल करियर की शुरुआत
साल 2010-जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू
साल 2011- वनडे विश्व कप जीता और टेस्ट डेब्यू किया
साल 2012- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट शतक
साल 2013- भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताया
साल 2014- धोनी के संन्यास के बाद बने टेस्ट कप्तान
साल 2017-तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान बने
साल 2018- भारत को पहली बार ऑस्ट्रेलिया में जिताई टेस्ट सीरीज
साल 2021- भारत को WTC Final में पहुंचाया और टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी
साल 2022- अफगानिस्तान के खिलाफ पहला टी20 शतक। 2022 में टेस्ट और वनडे की कप्तानी छोड़ी
साल 2023- वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाए (कुल 765 रन)
साल 2024- टी20 विश्व कप का खिताब जीता, फिर टी20 क्रिकेट से संन्यास लिया
साल 2025- चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा खिताब, टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया

किंग कोहली की उपलब्धियां
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक (51) जड़ने वाले बल्लेबाज।
टेस्ट में बतौर कप्तान कोहली सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी ( 7 बार) लगाने वाले प्लेयर है।
कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज हैं।
कोहली टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज।
दो बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच जीतने वाले इकलौते भारतीय कप्तान हैं कोहली।
सर गारफील्ड सोबर्स अवॉर्ड को दो बार जीतने वाले क्रिकेटर हैं।

Virat Kohli का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर
विराट कोहली (Virat Kohli International Career) के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 27599 रन बनाए हैं। अब तक 550 इंटरनेशनल मैच खेलकर उन्होंने 82 शतक लगाए हैं, जबकि 143 अर्धशतक भी उनके नाम हैं। किंग कोहली अभी वनडे क्रिकेट तो खेल रहे हैं, जिसमें 302 मैच खेलते हुए उनके नाम 14181 रन दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button