18 रन और..गिल बन जाएंगे एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी इस सीरीज में टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल अब तक खेली चार पारियों में 585 रन बना चुके हैं। वह फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अब उनकी नजर एक ऐसे रिकॉर्ड पर है जिसे विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी नहीं तोड़ सके।
शुभमन गिल के नेतृत्व में भारतीय टीम के ‘शुभ’ युग की शुरुआत हो चुकी है। दाएं हाथ के बल्लेबाज एजबेस्टन में भारत को पहली जीत दिलाने वाले कप्तान हैं और अब उनकी नजर लॉर्ड्स टेस्ट पर है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में गिल की नजर बतौर बल्लेबाज बड़े रिकॉर्ड पर होगी। वह राहुल द्रविड़ जैसे महान बल्लेबाज का रिकॉर्ड तोड़ने से महज 18 रन दूर हैं।
द्रविड़ के इस रिकॉर्ड पर गिल की नजरें
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी इस सीरीज में टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल अब तक खेली चार पारियों में 585 रन बना चुके हैं। वह फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अब उनकी नजर एक ऐसे रिकॉर्ड पर है जिसे विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी नहीं तोड़ सके। दरअसल, इंग्लैंड में एक ही सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज है। उन्होंने 2002 में इंग्लैंड दौरे पर छह पारियों में 100.33 के औसत से 602 रन बनाए थे। इस दौरान ‘द वॉल’ के उपनाम से मशहूर द्रविड़ के बल्ले से तीन शतक और एक अर्धशतक निकला था। अब गिल उनके इस रिकॉर्ड से महज 18 रन दूर हैं।
कोहली को भी पीछे छोड़ सकते हैं गिल
इंग्लैंड में एक ही सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हैं। पूर्व कप्तान ने 10 पारियों में दो शतक और तीन अर्धशतकों की मदद से 2018 में 593 रन बनाए थे। नौ रन बनाते ही गिल उन्हें भी पीछे छोड़ देंगे। फिलहाल वह तीसरे स्थान पर हैं। चौथे पायदान पर सुनील गावस्कर हैं, जिन्होंने 1979 में सात पारियों में 542 रन बनाए थे।
एजबेस्टन टेस्ट में गिल ने तोड़ा 54 साल पुराना रिकॉर्ड
गिल इस सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने दूसरी पारी में भी अपना दम दिखाया है। एजबेस्ट टेस्ट की दोनों पारियों में गिल ने धमाल मचाया। पहली पारी में उन्होंने दोहरा शतक लगाया और दूसरी पारी में एक और शतक पूरा किया। इस कारनामे के साथ उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वह सुनील गावस्कर के बाद भारत के दूसरे और ओवरऑल नौवें बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट एक ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने के बाद शतक लगाया है। गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1971 में पहली पारी में शतक लगाया था, जबकि दूसरी पारी में दोहरा शतक लगाने में सफल रहे थे। गिल इस तरह 54 साल बाद भारत के दूसरे बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने किसी टेस्ट मैच में यह उपलब्धि अपने नाम की है।