160 टन नोट चार प्रिंटिंग प्रेसों से देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचा चुकी है भारतीय वायुसेना

भारतीय वायुसेना 160 टन से अधिक नए करेंसी नोट चार प्रिंटिंग प्रेसों से उठाकर देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचा चुकी है। नोटबंदी के फैसले के बाद मांग में वृद्धि को पूरा करने के लिए यह कदम उठाया गया है, जिससे मुख्‍य वितरण केंद्रों तक नोट पहुंचाने में लगने वाले समय में कमी लाई जा सके।

बड़ी खबर: लोकसभा में पास हुआ सबसे बड़ा बिल, अब उन लोगों की खैर नहींnotes-afp

सूत्रों के अनुसार, 19 नवंबर से वायुसेना की सेवाएं ली जा रही हैं और उसने अपने एएन32, सी130जे और सी17 परिवहन विमानों तथा हेलीकॉप्‍टरों को इस काम में लगाया है। गौरतलब है कि दूरदराज के इलाकों में नकदी पहुंचाने के लिए पहले भी हेलीकॉप्‍टरों का उपयोग किया जा रहा है, लेकिन परिवहन विमान का उपयोग नई बात है।

500 रुपए और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद होने के बाद बाजार में नकदी की कमी महसूस होने पर सरकार ने आपूर्ति में लगने वाले समय में कमी लाने के लिए वायुसेना की मदद ली है।

दूसरी ओर भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को बड़ा ऐलान करते हुए बैंकों से कैश निकालने की लिमिट खत्म कर दी है। लेकिन इसके साथ ही कुछ शर्तें भी लगाई हैं। आरबीआई के नए सर्कुलर के अनुसार अब 29 नवंबर से कैश निकालने की कोई लिमिट नहीं होगी लेकिन यह तभी संभव होगा जब खाताधारक ने अपने खाते में जो रकम जमा की है वो वैध नोट हों।

ऐसे समझें इस आदेश को

अगर आप अपने खाते में 2000, 500, 100 रुपए के वैध नोटों के साथ 20 हजार रुपए जमा करवाते हैं तो आज से आप उन 20 हजार रुपए के अलावा पहले से तय 24 हजार रुपए भी निकाल सकेंगे जिसका मतलब है एक वक्‍त पर आप 44 हजार रुपए निकाल पाएंगे।

लेकिन अगर आप पुराने 500 और 1000 के नोट ही जमा करवा रहे हैं तो आप पर यह नया नियम लागू नहीं होगा और आप पहले के नियम के अनुसार एक हफ्ते में महज 24 हजार रुपए ही निकाल सकेंगे।

हालांकि कर्मचारियों को मिलने वाली सैलरी पर यह नियम लागू रहेगा और वो एक हफ्ते में 24 हजार से ज्‍यादा नहीं निकाल पाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button