केन्द्रीय विद्यालय एटा में प्रार्थना सभा के दौरान 16 बच्चे चक्कर खाकर गिरे

एटा के केन्द्रीय विद्यालय में प्रार्थना सभा के दौरान एक के बाद एक कर 16 बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बच्चों को चक्कर आने लगे। जैसे ही बच्चे जमीन पर गिरे तो विद्यालय प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। इन बच्चों को मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए लाया गया है। सूचना मिलते ही डीएम और एसएसपी भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए।

केन्द्रीय विद्यालय में सुबह के समय प्रार्थना सभा चल रही थी। इस दौरान बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। एक के बाद एक कर 16 बच्चे चक्कर आने से गिरे, तो विद्यालय प्रशासन के होश उड़ गए। तत्काल ही बच्चों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया।

वहीं इस मामले की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और एसएसपी बच्चों का हाल जानने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। बताया गया है कि जिन बच्चों की तबीयत बिगड़ी वे सभी 6 से 9वीं कक्षा तक के छात्र हैं।

Back to top button