16 साल की उम्र में पहली बार प्रेग्नेंट हुई महिला, 27 तक हो गए 9 बच्चे

किसी भी औरत के लिए मां बनने का सुख बेहद खास होता है. उनकी जिंदगी बदल जाती है मगर प्रेग्नेंसी के दौरान और उसके कुछ सालों बाद तक उनकी जिंदगी बड़ा मोड़ लेती है. शारीरिक, मानसिक और आर्थिक चुनौतियों का उन्हें सामना करना पड़ता है. इस वजह से अक्सर महिलाएं 1 या 2 बच्चों से ज्यादा नहीं चाहतीं. मगर अमेरिका की एक महिला को बच्चे पैदा करने का शौक है. वो फिलहाल 9 बच्चों की मां है और 10वें बच्चे की प्लानिंग में है. वो पार्टनर ऐसे बदलती है जैसे कपड़े बदल रही हो. इस पूरी जर्नी में उसके 4 पार्टनर रह चुके हैं. अब चौथे के साथ वो बच्चों की जिम्मेदारी संभाल रही है.
द सन की रिपोर्ट के अनुसार व्हिटनी डॉन अमेरिका की रहने वाली हैं और 27 साल की हैं. उनके 9 बच्चे हैं. जब वो 16 साल की थीं, तब वो पहली बार प्रेग्नेंट हुई थीं. मगर पहले बच्चे को जन्म देते वक्त उनका पार्टनर उन्हें छोड़कर चला गया. पर कुछ ही वक्त बाद उनकी मुलाकात उनके दूसरे पार्टनर से हुई. उसके साथ भी उनके 3 बच्चे हुए. पर वो रिश्ता भी लंबा नहीं चल सका. तब तीसरे पार्टनर की एंट्री हुई, जिसके साथ व्हिटनी को 2 जुड़वां बच्चे हुए. पर उस पार्टनर से भी वो अलग हो गईं. आखिर में उनकी मुलाकात अपने चौथे पार्टनर विलियम से हुई जो अभी भी उनके पार्टनर हैं और उनसे व्हिटनी के 3 बच्चे हैं.
9 बच्चों की मां है महिला
पर व्हिटनी यहीं नहीं रुकना चाहतीं. वो अपने चौथे पार्टनर के साथ एक और बच्चा प्लान करना चाहती हैं, जिससे बच्चों की संख्या 10 हो जाए. हालांकि, ऐसी सोच की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जाता है. व्हिटनी ने हाल ही में यूट्यूब के शो- लव डोंट जज पर हिस्सा लिया और बताया कि लोग उन्हें बर्थ कंट्रोल के उपाय सुझाते हैं, मगर वो नहीं रुकने वालीं. फिलहाल व्हिटनी 9 बच्चों की मां हैं- 10 साल का ब्रैंडन, 9 की किनले, 8 की नमाया, 7 का डॉसन, 5 साल के ट्विंस कैमब्रिएला और कैमडेन, 4 की ऑक्टेविया, 3 साल के लिएम, और 2 महीने के क्यूस.
अभी और बच्चे पैदा करना चाहती हैं व्हिटनी
उनका कहना है कि उनके नए पार्टनर विलियम बड़ी ही आसानी से परिवार का हिस्सा बन गए. उन्हें ये जानकर अच्छा लगा था कि व्हिटनी के इतने बच्चे हैं. वो व्हिटनी के बच्चों को भी अपने बच्चों की तरह ही प्यार करते हैं. उनका कहना है कि कभी ऐसा वक्त जरूर आएगा जब वो बच्चे नहीं पैदा करेंगी पर फिलहाल वो खुद को नहीं रोक पा रही हैं. उनकी फैमिली ने भी उन्हें ज्यादा बच्चे पैदा करने से रोका क्योंकि इससे उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है, पर व्हिटनी को उनकी बात भी ठीक नहीं लगी. लोग सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.





