वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने जबरदस्त शुरुआत करते हुए अपने शुरू के दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है। टीम ने पहले जहां दक्षिण अफ्रीका को हराया वहीं अपने दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी।
अब आज टीम इंडिया ट्रेंड ब्रिज में अपना तीसरा मुकाबला खेलेगी। विराट की अगुवाई वाली टीम का सामना केन विलियमसन की मजबूत न्यूजीलैंड की टीम से होना है।
इस वक्त न्यूजीलैंड अपने तीनों मुकाबले जीतकर अंक तालिका में पहले स्थान पर है तो वहीं टीम इंडिया अपने दोनों मुकाबले जीतकर चौथे स्थान पर।
हालांकि अभी तक वर्ल्ड कप में बारिश की वजह से तीन मुकाबले रद्द हो चुके हैं जिसे देखते हुए भारतीय प्रसंशक भी चिंता में हैं कि नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में होने वाले इस मुकाबले में मौसम और पिच का मिजाज कैसा रहेगा। तो आईए जानते हैं कि आज के मुकाबले में कैसा रहेगा मौसम।
कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार भारत और न्यूजीलैंड के मैच के दौरान बारिश होने की 90% संभावना है, मौसम में नमी और ठंडक भी रहने का अनुमान है। वहीं तापमान 10-12 डिग्री के बीच रह सकता है।
कैसा रहेगा विकेट का हाल
नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम के तेज गेदबाजों को पिच से मदद मिल सकती है। हालांकि बाद में विकेट धीरे-धीरे बल्लेबाजों के मुफीद हो जाएगी। छोटा स्टेडियम होने की वजह से दर्शकों को यहां छक्के-चौके देखने को मिल सकते हैं।
मैच रद्द होने पर क्या होगा
अगर बारिश की वजह से दोनों टीमों के बीच मुकाबला रद्द होता है तो दोनों ही टीमों को 1-1 अंक मिलेंगे। इससे पहले अभी तक वर्ल्ड कप के तीन मुकाबले बारिश की वजह से रद्द हो चुके हैं।
संभावित टीमें इस प्रकार है
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, केदार जाधव, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, शिखर धवन।
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लैथम, कॉलिन मुनरो, जिमी नीशाम, हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी, रॉस टेलर, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर)।