उत्तराखंड से सामने आए कोरोना के 154 नए मामले व एक मरीज की हुई मौत…

उत्तराखंड में कोरोना के 21 अप्रैल को 154 नए केस  सामने आए। हरिद्वार के एक मरीज की हिमालयन इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल जौलीग्रांट में मौत हो गई। कुल 101 मरीज ठीक भी हुए। अब राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या 388 पहुंच गई है। सबसे अधिक 80 नए केस देहरादून में सामने आए।

तीन अल्मोड़ा, पांच बागेश्वर, सात चमोली, तीन चंपावत, 17 हरिद्वार, 21 नैनीताल, सात पौड़ी, एक पिथौरागढ़, एक टिहरी, नौ केस यूएसनगर में सामने आए। राज्य में मौजूद कुल 388 एक्टिव केस में सबसे अधिक 106 केस नैनीताल में हैं। देहरादून में इन एक्टिव केस की संख्या 87 है। कुल 1014 सैंपल जांच को भेजे गए। इनमें 860 निगेटिव पाए गए।

Back to top button