153 फ्लॉप फिल्मे करने के बाद भी 188 करोड़ की सम्पत्ति का मालिक हैं ये बॉलीवुड सुपरस्टार
बॉलीवुड में कई कलाकार ऐसे हैं जिन्होंने अपनी हिट फिल्मो से काफी धन कमाया हैं । वही कुछ ऐसे भी कलाकार हैं जिनकी फिल्मे पुरे संसार में पंसद की जाती हैं जिसके चलते इनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ जाती हैं और लोग इन कलाकारों की फिल्मो का बेसब्री से इंतजार करते हैं । नतीजा इनकी फिल्मे हिट हो जाती हैं और और बॉलीवुड में इनका कद और फीस दोनों बढ़ जाते हैं । लेकिन कभी आपने सुना ऐसा भी एक कलाकार हैं जिसके एक्टिंग कैरियर में फ्लॉप फिल्मो की संख्या बहुत ज्यादा हैं लेकिन आज भी ये कलाकार 188 करोड़ की सम्पत्ति के साथ अमीर कलाकारों की श्रेणी में आता हैं ।
जी हाँ.. ये सच हैं । आज हम आपको एक ऐसे स्टार से मिलवाने जा रहे हैं जिसने अपने 35 साल के एक्टिंग कैरियर में केवल 13 हिट फिल्मे दी और 153 फ्लॉप लेकिन आज भी इस एक्टर का क्रेज कम नही हुआ हैं । ये कोई और नही हम सबके चेहेते कलाकर जैकी श्रॉफ हैं । 1 फरवरी, 1957 को जन्मे जैकी श्रॉफ का असली नाम जयकिशन काकुभाई श्रॉफ हैं। जैकी श्रॉफ को फिल्म जगत में जग्गू दादा के नाम से भी जाना जाता हैं। सन 1982 में आई फिल्म स्वामी दादा से अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुवात करने वाले जैकी श्रॉफ को बाद में भी कई फिल्मो में काम करने का मौका मिला लेकिन सब औसत ही रही । लेकिन जैसे ही उनकी फिल्म हीरो आई वह जबर्दस्त हिट साबीत हुई ।
सन 1982 में एक्टिंग कैरियर का आगाज करने वाले जैकी श्रॉफ ने 2017 तक आते आते ‘रंगीला (1995)’ ‘अग्नि साक्षी (1996)’ ‘बॉर्डर (1997)’ ‘सपथ (1997)’ ‘बंधन (1998)’ ‘देवदास (2002)’ ‘हलचल (2004)’ ‘अपना सपना मनी मनी (2006)’ ‘भागम भाग (2006)’ ‘राज (2009)’ ‘धूम 3 (2013)’ ‘हैप्पी न्यू इयर (2014)’ और ‘हाउसफुल 3 (2017)’ जैसी 13 हिट फिल्मो में अभिनय किया हैं . अन्य 153 फिल्मे फ्लॉप साबित हुई हैं । आज उन्ही की राह पर चलते हुए जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ फिल्म जगत में अपना नाम चमका रहे हैं । एक रिपोर्ट में हुए खुलासे से पता चला हैं की जैकी श्रॉफ 188 करोड़ की सम्पत्ति के मालिक हैं ।