15 हजार से कम में लॉन्च हुआ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले वाला फोन

itel ने अपना नया बजट स्मार्टफोन itel Super 26 Ultra चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च किया है। ये फोन 6.78-इंच 1.5K 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले Unisoc T7300 चिपसेट 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 50MP डुअल रियर कैमरा 32MP फ्रंट कैमरा और 6000mAh बैटरी दी गई है। फोन डिजाइन में Samsung Galaxy S25 सीरीज से काफी मिलता-जुलता लगता है।
itel Super 26 Ultra को बुधवार को कंपनी ने चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में अपने नए बजट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया। ये नया हैंडसेट 6.78-इंच 1.5K 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें Unisoc T7300 चिपसेट, 8GB RAM और 256GB तक की स्टोरेज दी गई है। itel Super 26 Ultra चार कलर ऑप्शन्स में आता है और इसमें 6,000mAh की बैटरी मौजूद है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप और 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। खास बात ये है कि नाम के अलावा, itel Super 26 Ultra का लुक Samsung Galaxy S25 सीरीज से काफी मिलता-जुलता है।
itel Super 26 Ultra कीमत और उपलब्धता
itel Super 26 Ultra अब नाइजीरिया में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी ऑफिशियल सेल 15 सितंबर से शुरू होगी। ये डिवाइस बेज, ब्लू, गोल्ड और ग्रे कलर ऑप्शन्स में आता है।
बांग्लादेश की MobileDokan वेबसाइट पर लिस्टिंग के मुताबिक, itel Super 26 Ultra के 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः BDT 19,990 (लगभग 14,900 रुपये) और BDT 21,990 (लगभग 15,900 रुपये) रखी गई है।
itel Super 26 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
itel Super 26 Ultra में 6.78-इंच 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जो 1.5K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन मिला है और इसमें ‘रेन-प्रूफ’ फीचर भी है, जिससे गीली स्क्रीन पर भी फोन इस्तेमाल किया जा सकता है। ये स्मार्टफोन 6nm Unisoc T7300 प्रोसेसर, 8GB RAM और 256GB तक की स्टोरेज के साथ आता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए मौजूद है। इस हैंडसेट को IP65 रेटिंग मिली है, यानी ये डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट है।
itel Super 26 Ultra को कंपनी ने छह साल तक ‘स्टेबल’ परफॉर्मेंस देने का दावा किया है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में NFC, Wi-Fi, Bluetooth और एक इन्फ्रारेड (IR) ट्रांसमीटर शामिल है, जिससे होम अप्लायंसेस को कंट्रोल किया जा सकता है। फोन में AI फीचर्स जैसे AI कैमरा इरेजर, सर्किल टू सर्च और Itel का इन-हाउस AI असिस्टेंट Sola भी मौजूद हैं। ये स्मार्टफोन 6,000mAh बैटरी के साथ आता है, जो 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसकी थिकनेस 6.8mm है।