मंडल में सबसे ज्यादा कानपुर में 14911 अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा
कानपुर जिले के 69 केंद्रों में शुक्रवार को हुई पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले दिन 51600 अभ्यर्थियों में 36689 ही परीक्षा देने पहुंचे। 14911 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। यह संख्या पूरे कानपुर मंडल में सबसे ज्यादा है। इसके बाद फर्रुखाबाद में सबसे ज्यादा 4086 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी।
पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन से पांच बजे के बीच हुई। हर पाली में 25800 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। पहली पाली में 18175 ने परीक्षा दी और 7625 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 7286 युवा परीक्षा देने नहीं पहुंचे।
केवल 18514 अभ्यर्थी ही परीक्षा में बैठे। अगली परीक्षा 24 व 25 और 30 व 31 अगस्त को इन्हीं परीक्षा केंद्रों में होगी। परीक्षा संचालन के लिए जिलाधिकारी के नेतृत्व में सभी एडीएम और एसीएम की टीम बनाई गई है। शुक्रवार की परीक्षा खत्म होने के बाद देर शाम तक कॉपियां जमा कराए जाने का काम चलता रहा।
मंडल के बाकी जिलों का हाल
कानपुर देहात के पांच केंद्रों में 1389 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
इटावा में 11 केंद्रों में दोनों पालियों में 2513 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे।
फर्रुखाबाद और फतेहगढ़ के 18 परीक्षा केंद्रों में 4086 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
कन्नौज और औरैया में परीक्षा केंद्र नहीं बनाए गए थे।