14 नवंबर को बिहार में सबसे पहले किस सीट का परिणाम आएगा?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए दोनों चरणों का मतदान होने के बाद अब सभी की निगाहें स्ट्रांग रूम पर हैं। हर जिले के स्ट्रांग रूम में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन सुरक्षा बलों की निगरानी में है। 14 नवंबर को मतगणना के लिए स्ट्रांग रूम में प्रत्याशी-प्रतिनिधि पहुंचेंगे और उनके सामने काउंटिंग से जुड़े पदाधिकारी ईवीएम की सील खोलकर गणना शुरू करेंगे। बिहार चुनाव के एग्जिट पोल में उम्मीद के अनुसार लगभग सभी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार की वापसी के संकेत दिए हैं, लेकिन फैसला तो 14 नवंबर को ही सामने आएगा। 14 नवंबर को बिहार में सबसे पहले किसका परिणाम सामने आ सकता है और पटना में किस सीट पर जीत-हार का फैसला पहले होगा, यह सबकुछ जानें।

कैसे तय होगा कि पहले कहां का रिजल्ट आएगा
सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 14 तारीख को एक ही समय पर शुरू होनी है। मतगणना में इस बार पहले सभी पोस्टल बैलेट की गिनती की जानी है। उसके बाद ईवीएम खोली जाएगी। जब एक समय पर गणना हर जगह शुरू होगी तो पहले और बाद कैसे तय होगा, यह समझना बहुत मुश्किल नहीं है। जहां बूथों की संख्या कम रही है, उसके परिणाम पहले आ सकते हैं। उदाहरण के लिए पटना में सबसे कम जिस विधानसभा में बूथ होंगे, वहां की काउंटिंग में समय कम लगेगा और जहां के मतगणना केंद्रों की संख्या ज्यादा होगी- समय ज्यादा लगेगा। हर विधानसभा में एक राउंड में 14 ईवीएम की गिनती होगी।

बिहार में सबसे पहले बरबीघा-गौड़ाबौराम का नंबर
बिहार में शेखपुरा जिले की बरबीघा सीट पर सबसे पहले परिणाम आने की उम्मीद है। पिछली बार यहां महज 113 मतों से जीत-हार का फैसला हुआ था। बरबीघा में 275 बूथ हैं इस बार। यहां महज 20 राउंड में गिनती पूरी हो जाएगी। इसके बाद दरभंगा की गौड़ाबौराम सीट पर 21 राउंड में 296 बूथों की मतगणना होगी। यानी, पहले और दूसरे नंबर पर परिणाम इन्हीं का आ सकता है। कम बूथों वाली विधानसभा सीटों की बात करें तो इनके बाद कुशेश्वरस्थान, मखदुमपुर, अलौली, खगड़िया, केसरिया, शेखपुरा, लौरिया, मधुबन, बिहपुर, जीरादेई, गोपालपुर, मोहिउद्दीननगर, अरवल आदि हैं।

पटना में सबसे पहले अनंत सिंह का होगा फैसला
पटना जिले की 14 विधानसभा क्षेत्रों की बात करें तो सबसे कम 342 बूथों वाले मोकामा विधानसभा सीट का परिणाम सबसे पहले आ सकता है। यहां 25 राउंड की गिनती होगी। 25 राउंड की गिनती बाढ़, बख्तियारपुर में भी होगी, लेकिन यहां के बूथ क्रमश: 349 और 351 हैं। मतलब, संभव है कि तीनों क्षेत्रों परिणाम आसपास समय में आए, लेकिन संभावना यही है कि मतदान से ठीक पहले हत्या के एक मामले में जेल भेजे गए जनता दल यूनाईटेड प्रत्याशी अनंत सिंह का चुनाव परिणाम सबसे पहले आए। पटना में सर्वाधिक बूथ शहरी क्षेत्र के दीघा विधानसभा सीट पर हैं। यहां 35 राउंड में 501 मतदान केंद्रों में पड़े वोटों की गिनती होगी। मतलब, शायद सबसे अंत में इसका परिणाम सामने आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button