14 घंटे करता था काम, शख्स का हुआ प्रमोशन, सैलरी हो गई 7 करोड़

सोशल मीडिया पर अक्सर लोग अपनी लाइफ से जुड़ी हैरान करने वाली बातें, किस्से आदि शेयर करते हैं. कई बार वो किसी कम्यूनिटी या वेबसाइट पर ये जानकारियां शेयर करते हैं. हाल ही में अमेजन में काम करने वाले एक कर्मचारी ने अपनी कहानी को एक प्लेटफॉर्म पर बताया. वो इतनी मेहनत करता था कि उसका प्रमोशन तो हुआ, पैसे भी अच्छे-खासे बढ़े, पर उसकी बीवी ही उसे छोड़कर चली गई. अब उसने अपने दुख को सोशल मीडिया पर साझा किया है.

‘ब्लाइंड’ नाम की वेबसाइट ने शख्स ने बिना अपना असल नाम बताए इस पोस्ट को लिखा है. ट्विटर यूजर @dvassallo ने इस पोस्ट को जब ट्विटर पर शेयर किया तो ये वायरल हो गया और इसे 10 लाख के करीब व्यूज मिल गए. शख्स ने बताया कि उसने 3 सालों पहले अमेजन जॉइन किया था. वो हमेशा चाहता था कि उसका प्रमोशन हो. इस चक्कर में उसने अपनी नौकरी पर इतना ध्यान दिया कि बीवी पर ध्यान ही नहीं दिया. वो यूरोप और एशिया की मार्केट का काम देखता था. इस वजह से उसकी मीटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होती थी और रात के 9 बजे तक चलती थी.

शख्स की बीवी ने दिया तलाक
उसने खुद ही बताया कि जब उसकी बेटी पैदा हुई, तब वो पूरे दिन मीटिंग में बिजी था. जब उसकी बीवी पोस्टपैर्टम डिप्रेशन से जूझ रही थी, तब भी वो काम में व्यवस्थ रहता था और उसके साथ थेरापी के लिए भी नहीं जा पाता था. इस वजह से उसने तलाक की मांग कर दी. अब शख्स का प्रमोशन हो चुका है, वो सीनियर मैनेजर बना दिया गया है और उसकी सैलरी 7 करोड़ रुपये तक हो गई है, पर अब वो बिल्कुल भी खुश नहीं है. उसे नहीं समझ आ रहा है कि वो जिंदगी को कैसे ट्रैक पर लाए.

लोगों ने दी प्रतिक्रिया
ट्विटर पर बहुत से लोगों ने इस पोस्ट पर टिप्पणी की है. एक ने कहा कि कई लोग सिर्फ सफलता पाने में लगे रहते हैं, पर वो सफलता के सही मायने नहीं समझ पाते. एक ने कहा कि ये शख्स झूठ भी बोल सकता है. एक ने कहा कि ये पढ़कर दुख हो रहा है. एक ने कहा कि अगर शख्स को लग रहा है कि वो जीतकर भी हार गया तो उसे ज्यादा सोचने की जरूरत है.

Back to top button