बुलंदशहर में इस साल 139 इनामी बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने और अपराध पर अंकुश लगाने के लिये गई कार्रवाई के तहत इस वर्ष 139 इनामी बदमाशों को पकड़ा गया तथा छह मामलों में एक करोड़ 33 लाख 98 हजार की संपत्ति जब्त की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने आज यहां बताया कि 1 जनवरी से 30 नवंबर तक पुलिस और बदमाशों के बीच 115 मुठभेड़ हुई जिसमें25ऋ25ए हजार रुपए के इनामी, 37 बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुए। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान कुल 139 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया।

मानवता हुई शर्मसार, चाचा ने किया 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म

उन्होंने कहा कि पुलिस की घेराबंदी से परेशान 34 बदमाशों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। गिरफ्तार शातिरो मे तीन, 50-50 हजार, 89 बदमाश 25-25 हजार, 39 बदमाश 20ः20 हजार और चार बदमाशों की गिरफ्तारी पर 15-15 हजार, रुपए का इनाम घोषित था।

पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हुए सभी 37 पर 25-25 हजार का इनाम था। उन्होंने कहा कि गैंगस्टर एक्ट के तहत 366 के विरुद्ध कार्यवाही की गई । वही गुंडा एक्ट के तहत 85 को जिला बदर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button