138 करोड़ का घर, एक से एक महंगी गाड़ियां, राजाओं की जिंदगी जीते हैं मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अपनी तूफानी रफ्तार के लिए जाने जाते हैं। वह बल्लेबाजों के लिए खौफ का नाम हैं। रफ्तार के इस सौदागर का आज यानी 30 जनवरी को जन्मदिन है। साल 1990 में सिडनी के बॉल्कहम हिल्स में उनका जन्म हुआ था। स्टार्क क्रिकेट की दुनिया में एक बड़ा नाम है और उनकी लाइफस्टाइल भी किसी राजा से कम नहीं है।
अपनी तूफानी रफ्तार और सटीकता से स्टार्क दुनिया के सबसे खूंखार गेंदबाजों में गिने जाते हैं। मैदान के अंदर जहां वह अपनी टीम के अहम सदस्य हैं तो वहीं मैदान के बाहर वह ऑस्ट्रेलिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में गिने जाते हैं। उनके पास कई ब्रांड की स्पांसरशिप है।
कितनी हे नेटवर्थ
स्टार्क की नेटवर्थ की बात की जाए तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये 208 करोड़ रुपये है। वह क्रिकेट से तो कमाई करते ही हैं साथ ही विज्ञापनों से भी जमकर पैसा कमाते हैं। उन्होंने रियल एस्टेट में काफी निवेश किया है। उनका टैरी हिल्स में लग्जरी बंगला है जो उन्होंने साल 2023 में खरीदा था। इस बंगले की कीमत 24 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर है जो भारतीय रुपये के 138 करोड़ के बराबर है। उन्होंने ये बंगला अपना पुराना घर बेचकर खरीदा था जो 46 करोड़ रुपये में बिका था।
एक से एक गाड़ियां
स्टार्क के पास आलीशान घर ही नहीं है बल्कि एक से एक गाड़ियां भी मौजूद हैं। उनके पास लैम्बोर्गिनी हुराकैन ईवीओ, जैगुआर एफ टाइप, ऑडी एसक्यू7 और मर्सिडीज बेंज जी क्लास शामिल है। वह महंगी घड़ियों के शौकिन भी माने जाते हैं। उनके पास वो हर सुख सुविधा है जिसका आमजन सपना देखता है। उनकी पत्नी एलिसा हिली भी क्रिकेटर हैं और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैं।





