13 साल की लड़की का 12 साल के लड़के ने स्कूल में किया रेप

एक स्कूली लड़के को एक लड़की के रेप का दोषी पाया गया है. हैरानी की बात ये है कि बच्चे ने ऐसा तब किया जब वह 12 साल का हुआ ही था. कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई की कि कैसे 13 साल की पीड़िता ने इस भयानक घटना को सालों तक छुपाए रखा? मामला ब्रिटेन के नॉर्थ वेल्स का है. दरअसल, लड़की को इस बात का डर था कि उसके पिता दोषी लड़के की हत्या कर सकते हैं. दोषी इस वक्त 15 साल का हो चुका है.
लड़की ने बताया कि कैसे ये खौफनाक घटना उसी के भरोसेमंद दोस्त ने 2014 में अंजाम दी थी. लड़के ने ऐसा तब किया जब लड़की यूथ क्लब के खुलने का इंतजार कर रही थी. लियानडुडनो यूथ कोर्ट में लड़की के चलाए गए वीडियो इंटरव्यू में उसने (अब 16 साल की) अपनी आपबीती सुनाई है.
परमाणु हथियार हासिल करने की फिराक में आतंकी संगठन, मदद करने वाले देशों को अमेरिका ने दी चेतावनी
उसने कहा कि वह किसी से भी इस घटना को शेयर करने को लेकर डरी हुई थी. उसने कहा कि अगर मैं किसी से इसका जिक्र करती तो ये घटना उसके पूरे इलाके में फैल जाती. उसने कहा कि अगर मैं घटना के बारे में अपने पिता को बताती तो वह आरोपी को जान से मार सकते थे.
हालांकि दोषी लड़का सभी आरोपों को नकार रहा है. उसने ट्रायल के दौरान कहा कि सभी आरोप झूठे हैं. प्रॉसिक्यूशन के वकील ने कहा कि लड़की के पास झूठ बोलने का कोई उद्देश्य नहीं है. फैसला देते हुए डिस्ट्रिक्ट जज ग्वेन जोंस ने कहा कि लड़की का पक्ष विश्वसनीय है.