13 सितंबर को दोपहर 12 से दो बजे तक होगी 71वीं सीसीई परीक्षा

71वीं प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा रद्द होने की अफवाहों को सिरे से खारिज करने के बाद अब बिहार लोक सेवा आयोग ने आधिकारिक नोटिस भी जारी कर दिया है। आयोग ने परीक्षा की तिथि और समय पर स्पष्टीकरण देते हुए अधिसूचना जारी कर दी है।
बिहार लोक सेवा आयोग ने 71वीं प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा के रद्द होने की अफवाहों को खारिज करने के बाद अब आधिकारिक नोटिस भी जारी कर दिया है। आयोग ने परीक्षा की तिथि और समय की जानकारी साझा की है।
हालिया नोटिस के मुताबिक, 71वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा अपनी निर्धारित तिथि, यानी 13 सितंबर को ही आयोजित की जाएगी। परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी।
आयोग ने परीक्षा रद्द की अफवाहों को किया था खारिज
गौरतलब है कि सोशल मीडिया परीक्षा परीक्षा के रद्द होने की चर्चा के चलते आयोग ने हाल ही में स्पष्टीकरण दिया था और इस तरह की अफवाहों को खारिज किया था। आयोग ने अभ्यर्थियों को किसी भी आधिकारिक अपडेट के लिए केवल औपचारिक साधनों का इस्तेमाल करने की सलाह दी थी। इसके बाद, अब आयोग ने आधिकारिक नोटिस जारी करके यह साफ कर दिया है कि परीक्षा रद्द नहीं हुई है और अपनी निर्धारित तिथि पर ही आयोजित की जाएगी।
जल्द खत्म होगा एडमिट कार्ड का इंतजार
आयोग जल्द ही पंजीकृत परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र भी जारी कर देगा। आयोग ने हाल ही में कहा था कि हर परीक्षा की भांति इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र सही समय पर जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। गौरतलब है कि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी या लापरवाही पर अभ्यर्थियों को परीक्षा से वंचित किया जा सकता है।