127 साल पुराने घर में शिफ्ट हुई महिला, कमरे में दिखा कुछ अजीब

आमतौर पर किसी जगह पर जब हम शिफ्ट होने के लिए पहुंचते हैं, तो वहां के कोने-कोने को देखते हैं. खासतौर पर अगर घर पुराने हों, तो इसमें कुछ न कुछ अलग होने की उम्मीद बढ़ जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ एक महिला के साथ, जो एक विश्वयुद्ध के समय के बने हुए घर में रहने के लिए आई थी. आज के वक्त में घरों की डिज़ाइन ऐसी होती है कि पुराने घर किसी पहेली की तरह लगते हैं.

महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर बताया कि जब से वो घर में शिफ्ट हुई थी, तब से उसका बेटा लगातार ये बात कह रहा था कि घर में कुछ अलग सा है. हालांकि मां को इस बात का यकीन नहीं था लेकिन जब खुद एक सीक्रेट पैनल को खोलने पहुंची, तो बेटे की बात बिल्कुल सच निकली. उसने ये पूरा किस्सा लोगों के साथ शेयर किया है.

घर में ही छिपा हुआ था रहस्य
महिला ने बताया है कि वो एक ऐसे घर में शिफ्ट हुई, जो 127 साल पहले बना था. इस घर में कमरे के ऊपर एक छोटी कोठरी सी बनी हुई थी. इसमें ऊपर एक पैनलिंग लगी थी. उसके बेटे ने कई बार कहा था कि इस कोठरी और बाकी घर के बीच में थोड़ा अंतर लग रहा है. आखिरकार एक दिन महिला ने उस पैनलिंग को हटाने के लिए सोचा. इसके वहां से हटाते ही उसे 1897 ईसवी में बने हुए घर का एक बड़ा रहस्य सामने दिख गया.

ये घर नहीं, भूल-भुलैया
महिला ने इसे जब देखा, तो ये अच्छा-खासा बड़ा कमरा था, लेकिन वहां पर जाने का कोई दूसरा रास्ता नहीं था. सिर्फ पैनलिंग को हटाकर ही वहां जाया जा सकता था. इस रहस्यमय कमरे का साइज़ इतना था कि वहां बेडरूम बन सकता था या फिर हाउस जिम बनाया जा सकता था. इस पर जब महिला ने लोगों ने राय मांगी, तो उन्होंने तरह-तरह की बातें बताईं. किसी ने कहा कि मर्डर रूम है तो किसी ने इसे बच्चों के छिपने की जगह कहा.

Back to top button