12 वीं पास करने के बाद अब आप भी संभालें अपना करियर और पाएं एक बेहतर जॉब

जैसा की आप जानते ही है की अब एक के बाद एक 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट आना शुरू हो चुके है और अब छात्र आगे अपना करियर बनाने के लिए विश्वविद्यालयों व संस्थानों में दाखिले के लिए आगे आ रहे है. यदि विद्यार्थी बायोसिस इंस्‍टीट्यूट ऑफ मीडिया एंड कम्‍यूनिकेशन संस्थान में एडमिशन लेना चाहते है तो तो सम्पर्क करें.

12 वीं पास करने के बाद अब आप भी संभालें अपना करियर और पाएं एक बेहतर जॉब

संस्थान का नाम : सिंबायोसिस इंस्‍टीट्यूट ऑफ मीडिया एंड कम्‍यूनिकेशन (अंडर ग्रेजुएट), पुणे (SIMC)

ये भी पढ़े: झारखण्ड केन्द्रीय विश्वविद्यालय में आई है कई पदों पर वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

कोर्स का विवरण: SIMC (UG) में कोर्स को कुछ इस तरह तैयार किया गया है कि मीडिया उद्योग को सक्षम और प्रशिक्षित प्रोफेशनल्‍स मिल सकें, जो जन संपर्क के क्षेत्र में भी बिलकुल निपुण हों. ग्रेजुएट डिग्री की पढ़ाई करने वाले छात्रों को ऑडियो-विजुअल कम्‍यूनिकेशन,

ये भी पढ़े: फिजिक्स के कुछ ऐसे प्रश्न जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में आते ही है

पत्रकारिता विज्ञापन और जन संपर्क के विषय में बुनियादी बातें सिखाई जाती हैं और फिर उच्‍च शिक्षा की ओर जाने से पहले कम से कम दो साल के लिए अपने पसंदीदा क्षेत्र में काम करने के लिए प्रोत्‍साहित किया जाता है. छात्रों की पूरे रूटीन को दो भागों में बांटा गया है- लंच से पहले थ्‍योरी और लंच के बाद प्रैक्टिकल.

पता: सिंबायोसिस नॉलेज विलेज, ग्राम- लवाले, तालुकातालुका: मुलशी, पुणे- 412115
ईमेल: एडमिशन के लिए admissions@simc.edu, एडमिन: contactus@simc.edu, प्‍लेसमेंट: placements@simc.edu

Back to top button