12 नवंबर से होगी सीएचएसएल परीक्षा

कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर परीक्षा (CHSL 2025) की तिथि घोषित कर दी है। आयोग के ताजा नोटिस के मुताबिक, सीएचएसएल परीक्षा 12 नवंबर, 2025 से शुरू होगी। इसके अलावा, उम्मीदवारों को परीक्षा शहर चुनने का मौका एक बार फिर से दिया जाएगा।
SSC CHSL Exam Date OUT: कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (10+2) परीक्षा 2025 की तिथि जारी कर दी है। आयोग के नोटिस अनुसार, सीएचएसएल परीक्षा 12 नवंबर से आयोजिती की जाएगी। अभ्यर्थियों के की सुविधा के लिए आयोग ने अभ्यर्थियों को अपनी पसंद के अनुसार परीक्षा शहर, तिथि और पाली चुनने की सुविधा देने का निर्णय लिया है।
22 अक्तूबर को खुलेगी सुधार विंडो
एसएससी सीएचएसएल 2025 की टियर-1 परीक्षा 12 नवंबर 2025 से शुरू होगी। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र, तारीख और शिफ्ट चुनने के लिए 22 अक्तूबर से 28 अक्तूबर 2025 तक का समय मिलेगा। इसके लिए उम्मीदवारों को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने कैंडिडेट पोर्टल में लॉगिन करना होगा।
कैसे काम करेगी यह सुविधा
जिन उम्मीदवारों ने आवेदन के समय तीन शहरों का चयन किया था, उन्हें इन्हीं शहरों में उपलब्ध परीक्षा स्लॉट्स की जानकारी पोर्टल पर दिखाई जाएगी। उम्मीदवार इनमें से अपनी पसंद की किसी एक तारीख और शिफ्ट का चयन कर सकेंगे।
ध्यान देने योग्य बात यह है कि जो उम्मीदवार क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा देने का विकल्प चुन चुके हैं, उनके लिए शहर, तारीख और शिफ्ट का विकल्प सीमित हो सकता है।
यदि किसी उम्मीदवार द्वारा चुने गए तीनों शहरों के सभी स्लॉट भर चुके होंगे, तो आयोग उन्हें अन्य शहरों की एक वैकल्पिक सूची देगा। उम्मीदवार इनमें से किसी एक शहर को चुन सकते हैं। आयोग उपलब्धता के आधार पर सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हुए उम्मीदवार को उसी शहर में स्लॉट प्रदान करेगा।
सावधानीपूर्वक करें चयन
आयोग ने उम्मीदवारों से अनुरोध किया है कि वे शहर, तारीख और शिफ्ट चुनते समय विशेष सावधानी बरतें, क्योंकि एक बार चयन करने के बाद उसमें कोई बदलाव संभव नहीं होगा। सारी आवंटन प्रक्रिया उम्मीदवारों द्वारा चुने गए विकल्पों के आधार पर ही की जाएगी।
जिन उम्मीदवारों ने विकल्प नहीं चुना
जो उम्मीदवार निर्धारित समय-सीमा (22 अक्तूबर से 28 अक्तूबर 2025) के भीतर अपनी परीक्षा की तारीख, शहर और शिफ्ट का चयन नहीं करेंगे, उनके बारे में आयोग यह मान लेगा कि वे परीक्षा में शामिल नहीं होना चाहते।
इसके अलावा, उम्मीदवारों की सुविधा के लिए आयोग द्वारा एक विस्तृत गाइड दस्तावेज भी पोर्टल पर उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें स्क्रीनशॉट्स सहित पूरी प्रक्रिया समझाई जाएगी ताकि उम्मीदवार बिना किसी भ्रम के अपने विकल्प दर्ज कर सकें।