12वीं पास के लिए पुलिस में बंपर नौकरी का मौका, सैलरी 65 हजार के पार…

12वीं पास और ग्रेजुएट विद्यार्थियों के लिए हरियाणा राज्य पुलिस ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली हैं। इच्छुक उम्मीदवार 4 जून से पहले तुरंत आवेदन करें।
पदों की संख्या: 7110

पदों की संख्या: 7110
पद का विवरण: कांस्टेबल और एसआई
इन पदों पर 7110 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। जिसमें 5000 पद पुरुष कांस्टेबल, 1147 पद महिला कांस्टेबल, 400 पद पुरुष एसआई और 63 महिला एसआई पदों के लिए आरक्षित हैं।
योग्यता: कांस्टेबल पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार को 12वीं पास होना आवश्यक है। जबकि एसआई के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने की अंतिम तारीख: 4 जून
चयन प्रकिया: कांस्टेबल और एसआई पद के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, सीबीटी और अनुभव के आधार पर किया जाएगा।
सैलरी: कांस्टेबल पदों पर चयनित उम्मीदवार का पे-स्केल 21700-69100 रुपए है जबकि एसआई पद का पे-स्केल 35400-112400 रुपए
आवेदन शुल्क: कांस्टेबल पद पर आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग के इच्छुक उम्मीदवारों को 100 रुपए देने होंगे। आरक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवार को 25 रुपए देने होंगे। वहीं जनरल वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 50 रुपए जबकि आरक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 13 रुपए देने होंगे।
ऐसे करें आवेदन: इच्छुक उम्मीदवार 4 जून 2018 तक आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।