113 अवैध निर्माण को गिराने की तैयारी…..

फोरलेन निर्माण की जद में आ रहे पथिक होटल सहित अन्य 113 अवैध निर्माण को गिराने की तैयारी चल रही है। उच्च न्यायालय से आदेश के बाद अब लोक निर्माण विभाग ने अतिक्रमण को गिराने के लिए सात जून की तिथि मुकर्रर की है। प्रशासनिक अफसरों के पास पत्र भेजा गया है। यही नहीं, लोक निर्माण विभाग ने अतिक्रमण हटाने के लिए लखनऊ से पोकलैंड व जेसीबी मंगाने की तैयारी की है, जिससे अभियान के दिन त्वरित कार्रवाई की जा सके।
जयनरायन चौराहे से बड़गांव पुलिस चौकी के बीच स्टेशन रोड पर फोरलेन के निर्माण की राह में तीन मंजिला होटल आ रहा है। लोक निर्माण विभाग का दावा है कि यह होटल अतिक्रमण में है। कई बार पैमाइश व लंबी कानूनी लड़ाई के बाद अब ठोस कार्रवाई की तैयारी की गई है। जन संवाद मंच के पदाधिकारियों ने इसको लेकर सड़क से लेकर कोर्ट तक लड़ाई लड़ी, रक्तदान किया, जाम लगाया। पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता चक्रेश केन का कहना है कि न्यायालय के आदेश के क्रम में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार का कहना है कि लोक निर्माण विभाग का पत्र मिला है, जिसमें अतिक्रमण को ढहाने के लिए सात जून की तिथि तय की गई है। इसके लिए पुलिस प्रबंध किया जा रहा है।
इनसेट
हर गली में है अतिक्रमण
– शहर की हर गली अतिक्रमण की चपेट में है। कहीं पर पक्का निर्माण तो कहीं पर कच्चा। सबसे ज्यादा दिक्कत फव्वारा चौराहे से चौक को जाने वाली सड़क पर है। यहां अतिक्रमण की वजह से जाम की समस्या बनी रहती है। फुटपाथ तक पर दुकानें लग रही हैं। ईओ विकाससेन का कहना है कि जल्द ही यहां पर भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।





