113 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स 32,423 पर, सोना-चांदी में भी उछाल

घरेलू बाजार में कारोबार के पहले दिन बेहतर बढ़त दर्ज की गई है। 30 शेयरों वाला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) 32 हजार के आंकड़े को पार करके खुला है। वहीं निफ्टी में इस बढ़त की रेस में पीछे नहीं हैं, जोकि 10,000 के आकंड़े पर बरकरार है।
113 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स 32,423 पर, सोना-चांदी में भी उछाल
बता दें कि सेंसेक्स 113 अंकों की बढ़त के साथ 32,423 पर और 50 शेयरों वाला निफ्टी 23 अंकों की बढ़त के साथ 10,037 के स्तर पहुंच गया है। इससे पहले सेंसेक्स शुक्रवार को 32,309 और निफ्टी 10,014 पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़े: अभी अभी हुआ ऐतिहासिक फैसला: कश्मीर में कश्मीरी पंडितों को मिलेगी सरकारी नौकरी देगी सरकार

घरेलू बाजार में तेजी के चलते सर्राफा बाजार भी बढ़त का मुंह देखकर खुला है। सोने में करीब 113 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है, जिसके साथ ही वो 28589 के स्तर पर खुला है। वहीं चांदी में 162 रुपये की बढ़त आई है, जोकि 38425 रुपये के स्तर पर खुली है।

वहीं रुपये की मजबूती का सिलसिला बरकरार है। डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की बढ़त के साथ खुला है। रुपया मजबूत होकर 64.11 पर खुला है। वहीं, शुक्रवार को रुपया 64.15 पर बंद हुआ।

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button