उज्ज नदी में बाढ़ में फंसे 11 श्रमिक और कर्मचारी; SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला सुरक्षित

कठुआ में उज्ज नदी में बाढ़ में फंसे 11 श्रमिकों को एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने सुरक्षित स्थान पर बचाया और स्थानांतरित किया।

जम्मू और कश्मीर के कठुआ जिले में उज्ज नदी के किनारे एक निर्माण स्थल पर बाढ़ में फंसे 11 श्रमिकों को सुरक्षित निकाला गया। यह घटना सुबह के समय हुई जब मेघा कंस्ट्रक्शन कंपनी के श्रमिक और कर्मचारी बाढ़ में फंस गए।

एसडीआरएफ इंस्पेक्टर मोहम्मद इकबाल ने कहा सुबह जल्दी मेघा कंस्ट्रक्शन कंपनी के 11 श्रमिक/कर्मचारी उझ नदी में बाढ़ के कारण एक निर्माण स्थल पर फंस गए। राजबाग से एक पुलिस टीम और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी को बचाया। श्रमिकों/कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है।

Back to top button