जयपुर में बीते 24 घंटों में 11 एमएम बारिश, ठंड ने बढ़ाई परेशानी
राजधानी जयपुर का मौसम शिमला जैसा ठंडा हो गया। बीते 24 घंटों में जयपुर में सबसे ज्यादा 11 एमएम बारिश हुई। आज मौसम विभाग ने फिर से पूर्वी राजस्थान में बारिश की चेतावनी जारी की है।
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान में मौसम ने अचानक पलटी मारी है। राजधानी जयपुर में बुधवार को दिनभर बारिश होती रही। इसके चलते गुरुवार को स्कूलों का अवकाश घोषित कर दिया गया है। मौसम विभाग ने आज फिर से 6 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। दौसा, बूंदी, टोंक, बारां, करौली, सवाई माधोपुर और भरतपुर में अगले तीन घंटों के लिए बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आज घने कोहरे की भी चेतावनी जारी की गई है।
18 को जयपुर में फिर बारिश
राजधानी जयपुर में बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा 11 एमएम बारिश हुई है। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से यहां 18 जनवरी को फिर से बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
दो दिन बाद हिमालय पर नया पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 18 जनवरी को हिमालय पर फिर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से प्रदेश में ठंडी हवाओं का प्रभाव और बढ़ेगा।
17 से 23 जनवरी तक पूर्वी राजस्थान में बारिश
मौसम विभाग ने आगामी दो सप्ताह के लिए पूर्वानुमान जारी कर दिए हैं। इनके अनुसार प्रदेश में 17 जनवरी से 23 जनवरी के बीच बारिश का दौर चलेगा। इसमें पूर्वी राजस्थान में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। वहीं 12 जनवरी से प्रदेश में कोहरे का प्रभाव बढ़ेगा। तापमान की बात करें तो इस अवधि में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर ही बने रहने का अनुमान है।