एक बीमार बच्चे का पत्र ‘जीना चाहता हूं, मदद कीजिए PM मोदी जी

एक बीमार बच्चे का पत्र 'जीना चाहता हूं, मदद कीजिए PM मोदी जीशहर के एक 11 साल के बच्चे ने अपने इलाज में आर्थिक मदद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एक पत्र लिखा है। बच्चे का नाम अंश उप्रेती है और वह ब्लड कैंसर से पीड़ित है। अंश ने अपने पत्र में लिखा है कि इस बीमारी का इलाज उसकी जिंदगी के लिए बेहद जरूरी है।

बच्चे ने PM मोदी को लिखा पत्र 

अंश ने कहा , ‘मैं सिर्फ 11 साल का हूं और अभी जीना चाहता हूं। पैसों की कमी के कारण मेरा अलोपथिक इलाज बंद कराना पड़ा और अब आयुर्वेदिक इलाज चल रहा है।’ अंश पिछले तीन साल से इस बीमारी से पीड़ित है। अंश के माता-पिता को उसके इलाज के लिए सब कुछ, यहां तक की गोकुलपुरा स्थित अपना घर भी बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा। अंश के पिता कृष्ण दत्त उप्रेती हैं, जो एक संगमरमर चमकाने वाली फैक्ट्री में मजदूर के तौर पर काम करते हैं।
उनके पिता ने कहा कि अब तक अंश के इलाज पर लगभग 12 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं। इसके कारण उन्हें अपने घर सहित सारी संपत्तियां बेचनी पड़ी हैं। अब उनके पास अंश के इलाज के लिए कुछ भी नहीं बचा है। अंश का इलाज जयपुर के भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल में चल रहा है।

अंश के पिता ने बताया कि अब वह अंश के इलाज का खर्च नहीं उठा सकते और उन्होंने मदद के लिए प्रधानमंत्री को लिखा गया पत्र स्पीड पोस्ट से पीएमओ को भेज दिया है। इस महीने की शुरुआत में ऐसे ही एक मामले में पीएमओ ने पुणे की एक 6 साल की बच्ची की मदद की थी। बच्ची ने भी प्रधानमंत्री मोदी को अपने हार्ट के ऑपरेशन के लिए ऐसा ही एक पत्र लिखा था।
Back to top button