103 T20i खेलने वाले देशों में सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, हांगकांग को हार के साथ लगा डबल झटका

Asia Cup 2025 में अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रनों से हराया। सेदिकुल्लाह अटल (नाबाद 73) और अजमतुल्लाह उमरजई (53) की तूफानी पारियों से अफगानिस्तान ने 188/6 का स्कोर बनाया। हांगकांग की टीम 94/9 तक ही पहुंच सकी। हांगकांग के नाम टी20I में सबसे ज्यादा रन आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड है जिसमें पिछले साल से अब तक कुल 34 रन आउट शामिल हैं।
Asia Cup AFG vs HK: अबू धाबी में 9 सितंबर को खेले गए एशिया कप 2025 के ओपनर मैच में अफगानिस्तान ने हांगकांग पर 94 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। सेदिकुल्लाह अटल (नाबाद 73) और अजमतुल्लाह उमरजई (21 गेंदों पर 53) की तूफानी पारियों के दम पर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 188/6 का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए हांगकांग की टीम 20 ओवर में 94/9 तक ही सिमट गई। अफगान गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के आगे हांगकांग की बल्लेबाजी यूनिट पूरी तरह बिखरी नजर आई। इस मैच में मिली हार के साथ हांगकांग की टीम के नाम टी20I में सबसे ज्यादा रन आउट का शर्मनाक रिकॉर्ड बरकरार रहा।
Asia Cup: Hong Kong को डबल झटका
दरअसल, 189 रन का पीछा करने उतरी हांगकांग की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने पावरप्ले में ही चार विकेट गंवा दिए और केवल 23 रन बना सकी। हांगकांग की टीम में रन आउट की समस्या उनका पीछा नहीं छोड़ रही है।
इस मैच में भी निजाकत खान और कल्हान चालू रन आउट हुए। वहीं, मैच में मिली हार के बाद हांगकांग का शर्मनाक आकंड़ा सामने आया है, जिसमें पिछले साल से अब तक हांगकांग ने कुल 34 रन आउट झेले हैं। उनके नाम 103 टी20I खेलने वाली टीमों में सबसे ज्यादा रन आउट का ये शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हैं। वहीं, इनमें से 29 रन आउट टॉप-7 बल्लेबाजों के बीच हुए हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए एशिया कप ओपनर मैच में ओपनर अंशुमान राठ का दूसरी ही गेंद पर आउट होना टीम को भारी पड़ा। फजलहक फारूकी की गेंद को आक्रामक अंदाज में खेलने की कोशिश में अंशुमान विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज को कैच थमा बैठे। वह इस दौरान अपना खाता तक नहीं खोल पाए।
हांगकांग के लिए बाबर हयात ने 43 गेंद पर 39 रन बनाए, जो कि सबसे ज्यादा रहे। जबकि बाकी बल्लेबाज अफगानिस्तान के अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिक नहीं पाए।
अफगानिस्तान के लिए अटल-उमरजई चमके
इससे पहले अफगानिस्तान के ओपनर अटल और उमरजई ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली। अटल ने 52 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 73 रन बनाए। उनके अलावा मोहम्मद नबी ने 26 गेंद पर 33 रन, जबकि अजमतुल्लाह उमरजई ने 53 रन की पारी खेली और इनकी पारियों की मदद से अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 188 रन का स्कोर खड़ा कर सकी।