1,000 रुपये से कम में खरीदें बेहतर साउंड क्वालिटी वाले हेडफोन

Amazon Great Indian Festival Sale का आगाज हो चुका है। इस दौरान कई प्रोडक्ट्स को भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया गया है। अगर आप शॉपिंग करने का विचार कर रहे हैं तो यह मौका आपके लिए बेस्ट है। खासतौर से इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने के लिए यह मौका एकदम सही है। अगर आप अपने लिए नया हेडफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो सेल में आपको कई डील्स उपलब्ध कराई जा रही हैं। यहां आप 1,000 रुपये से कम कीमत में बेहतर साउंड क्वालिटी के साथ हेडफोन खरीद सकते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही विकल्पों की जानकारी दे रहे हैं।

TAGG SoundGear 700 over Ear Wired Headphones: इसमें बिल्ट-इन माइक दिया गया है। यह डीप बास और स्टीरियो साउंड के साथ आती है। इसमें स्टीरियो साउंड आउटपुट दिया गया है। इसके साथ ही 1.2 मीटर की ऑडियो कॉर्ड माइक्रोफोन और कंट्रोलर बटन उपलब्ध कराए गए हैं। इन बटन्स से आप वॉल्यूम कंट्रोल, कॉल्स का जवाब देना जैसे काम कर सकते हैं। इसकी वास्तविक कीमत 1,999 रुपये है। इसे 849 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Skullcandy Stim On-Ear Headphones: यह माइक्रोफोन के साथ आता है। इसे 1,999 रुपये के बजाय 999 रुयपे में खरीदा जा सकता है। यह बेहद लाइटवेट है। इसका डिजाइन काफी स्टाइलिश है। इसमें दिए गए ईयरबड्स भी बेहद कंफर्टेबल हैं। इसमें बिल्ट-इन रिमोट दिया गया है। साथ ही इसमें बिल्ट-इन रिमोट और माइक्रोफोन भी दिया गया है। इसके साथ 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है।

Motorola Pulse 3 Max Wired Headphones: इसकी वास्तविक कीमत 2,499 रुपये है। लेकिन इसे सेल के दौरान 799 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसमें 40mm ड्राइवर दिया गया है। यह काफी हल्का है। इसमें रोटेटिंग ईयरकप्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें इन लाइन माइक्रोफोन है। इसमें नॉयस कैंसेलेशन फीचर भी दिया गया है। इशमें आपको लेटेस्ट वैदर अपडेट भी दिए जाएंगे। इस कीमत में यह डील आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button