1000 महिलाओं से रेप का आरोप में फंसा था डॉक्टर, सच जानकर चौंक जायेंगे

डॉक्टर जिन्हें 1000 महिलाओं के साथ रेप और यौन शोषण के लिए गिरफ्तार किया गया था उनके खिलाफ प्रॉसेक्यूटर ने स्टैंड बदल लिया है. अमेरिका के कैलिफोर्निया के इस मामले में प्रॉसेक्यूटर्स कोर्ट से मांग करने वाले हैं कि डॉक्टर और उनकी गर्लफ्रेंड के खिलाफ लगे सारे आरोप हटा लिए जाएं क्योंकि एक भी सबूत नहीं मिल पाया है.

इससे पहले रॉबिचेउक्स पर 7 महिलाओं के यौन शोषण और रिले पर 5 महिलाओं के शोषण करने का चार्जशीट दायर किया गया था.

39 साल के डॉक्टर ग्रांट रॉबिचेउक्स और उनकी 32 साल की गर्लफ्रेंड सेरिसा रिले के ऊपर 2018 में एक हजार महिलाओं को ड्रग देने और यौन शोषण करने का आरोप लगा था.  

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: CAA पर UP में फिर बवाल, महिला प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

अटॉर्नी टोड स्पिट्जर ने मंगलवार को कहा कि उनके ऑफिस ने मामले का रिव्यू किया है और पाया कि मामले में एक भी सबूत नहीं मिले हैं. वे पहले से ये कहते रहे हैं कि पूर्व अटॉर्नी टोनी रकौकस ने 2018 में अपने राजनीतिक फायदे के लिए ये आरोप लगाए.

स्पिटजर ने ये भी कहा कि जिन सात महिलाओं के मामले में चार्जशीट दायर किए जा चुके हैं, उन्हें भी साबित नहीं किया जा सकता. उन्होंने गिरफ्तार किए गए डॉक्टर रॉबिचेउक्स और रिले से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी. गिरफ्तारी के बाद 7 करोड़ रुपये के बॉन्ड पर दोनों को जमानत दी गई थी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button