100 रुपए से कम की SIP के लिए टॉप-5 म्यूचुअल फंड, मिल रहा सालाना 37% तक का रिटर्न

यदि आप स्टॉक मार्केट पर ज्यादा नजर नहीं रख पाते तो आपके लिए म्यूचअल फंड पर निवेश सही विकल्प हो सकता है। आप 100 की SIP से भी बेहतर रिटर्न पा सकते हैं। हमने आपके लिए कुछ ऐसे ही 5 छोटी SIP निवेश यानी 100 रुपये मंथली वाले फंड चुने हैं। जिनमें 3 साल का CAGR में 37 फीसदी तक है। यानी तीन साल पहले यदि इनमें आप 1 लाख लगाए होते तो यह 3 साल में 37 फीसदी के हिसाब से बढ़कर आज 1,37,000 हो जाते। तो चलिए इन टॉप 5 फंड्स के बारे में बारी-बारी से जानते हैं।

इन फंड से मिला 37% तक का रिटर्न
Bandhan Small Cap Fund
इस फंड ने पिछले तीन सालों में 37 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसमें आप न्यूनतम 100 रुपये की एसआईपी के साथ निवेश शुरू कर सकते हैं। इसका Expense Ratio 0.39% फीसदी है। इस फंड में सोभा, साउथ इंडियन बैंक, अपार इंडस्ट्री जैसे शेयर में निवेश होगा।

Kotak Pioneer Fund
इस फंड ने पिछले तीन सालों में 27 .31 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसमें आप न्यूनतम 100 रुपये की एसआईपी के साथ निवेश शुरू कर सकते हैं। इसका Expense Ratio 0.52% फीसदी है। इस भारती हेक्सकॉम, इटरनल, एस्टर डीएम, इंटरग्लोब एविएशन जैसे शेयर में निवेश होगा।

Aditya Birla SL Special Opp Fund
इस फंड ने पिछले तीन सालों में 23.82 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसमें आप न्यूनतम 100 रुपये की एसआईपी के साथ निवेश शुरू कर सकते हैं। इसका Expense Ratio 1.35% फीसदी है। इस फंड में सोभा, साउथ इंडियन बैंक, अपार इंडस्ट्री जैसे शेयर में निवेश होगा।

ICICI Pru Commodities Fund
इस फंड ने पिछले तीन सालों में 26.47 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसमें आप न्यूनतम 100 रुपये की एसआईपी के साथ निवेश शुरू कर सकते हैं। इसका Expense Ratio 0.99% फीसदी है। इस फंड में जिंदल स्टील, अंबुजा सीमेंट, वेदांता जैसे शेयर में निवेश होगा।

Axis Nifty 100 Index Fund
इस फंड ने पिछले तीन सालों में 18.92 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसमें आप न्यूनतम 100 रुपये की एसआईपी के साथ निवेश शुरू कर सकते हैं। इसका Expense Ratio 0.21% फीसदी है। इस फंड में HDFC, ICICI बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस जैसे शेयर में निवेश होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button